टीचर और बच्चों के बीच एक बहुत प्यारा रिश्ता होता है..जिस टीचर ने शिक्षा दी, समाज में रहने लायक बनाया। उन्हें दूर जाना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक टीचर और बच्चों के बीच प्यार भरा रिश्ता देखने को मिला है। यहां बच्चे अपने टीचर से इतना प्यार करते है कि टीचर के ट्रांसफर होने पर उन्हें जाने नहीं देना चाहते है। टीचर के जानें पर पूरा स्कूल रो रहा है।
दरअसल चैन्नई के वेल्लिग्राम में गवर्नमेंट हाई स्कूल में भगवान नाम के इस टीचर से बच्चे बहुत प्यार करते है। उनके स्कूल गेट से बाहर निकतले ही बच्चे भगवान का हाथ पकड़कर रोने लगे। इन स्टूडेंट्स की मंशा साफ थी, वे अपने प्यारे इंग्लिश टीचर का ट्रांसफर नहीं होने देना चाहते थे।
जब स्कूल के छात्रों को जब को इस बात की भनक लगी कि अंग्रेजी के टीचर का किसी और स्कूल में ट्रांसफर हो गया है, तो उन्होंने इसके विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस प्रदर्शन में छात्रों के पैरंट्स भी उनका समर्थन कर रहे हैं।
छात्रों को सरकार द्वारा लिया गया टीचर के ट्रांसफर का फैसला स्वीकार नहीं है, यह दिखाने के लिए उन्होंने मंगलवार को स्कूल नहीं जाने का भी फैसला किया। स्कूल के स्टाफ के मुताबिक हम में से बहुतों के लिए वह एक भाई की तरह हैं।’ भगवान इस स्कूल में पिछले चार सालों से पढ़ा रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने स्टूडेंट्स के साथ एक दोस्त जैसा रिश्ता बना लिया था।
Source: The Hook
टीचर नहीं बच्चों के लिए ‘भगवान’ था ये शख्स, जानें पर बच्चों के साथ पूरा स्कूल रो रहा -