विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले ही दिन जो किया है, उससे इन पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जबरदस्त घमासान की गारंटी मिल गई है. कोहली और अंग्रेज कप्तान जो रूट अपनी बैटिंग परफॉर्मेंस से एक दूसरे को टक्कर देते हैं. पहले दिन जब लग रहा था कि रूट अपने शतक बना लेंगे, कोहली ने जबरदस्त तरीके से रूट को रन आउट कर दिया. 80 के निजी स्कोर पर खेलते हुए रूट को रन आउट करने के बाद विराट कोहली ने ये इशारा किया. इसे कहते हैं माइक ड्रॉप. यानी जब कोई अपनी जबरदस्त स्पीच के बाद अपने सामने से माइक हटा या झुका देता है, उसे माइक ड्रॉप कहते हैं. इसे किसी शानदार परफॉर्मेंस के रूप में भी देखा जाता है. इससे पहले हुई वनडे सीरीज में इसे जो रूट ने तीसरे वनडे में करके दिखाया था. रूट ने नाबाद 100 रन बनाने के बाद इस स्टाइल में बल्ला ड्रॉप किया था और उस वक्त कोहली सामने खड़े देखते रहे थे.
अब जब रूट ने एक मौका दिया, कोहली ने गजब तरीके से गेंद लपकी और फिर स्टंप्स बिखेर दीं. फिर कोहली ने भी इसी तरीके से माइक ड्रॉप किया. ये सचमुच कोहली की तरफ से दिखाया गया जानदार थ्रो था. अश्विन नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर गेंद और स्टंप्स के बीच में थे मगर कोहली की थ्रो इतनी स्टीक थी कि वो रूट को आउट करके ही मानी. वैसे रूट और कोहली के बीच इस तरह की प्रतिस्पर्धा नई नहीं है. जब साल 2014 में टीम इंडिया इंग्लैंड आई थी तो जो रूट का बल्ला खूब चला था. उस वक्त कोहली एकदम फ्लॉप रहे थे. कोहली ने उस टेस्ट सीरीज में सिर्फ 134 रन बनाए थे.
इसका वीडियो देखिए:
मगर जब 2016 में इंग्लैंड की टीम इंडिया आई तो कोहली ने 655 रन बनाकर सबको चौंकाया था. उस सीरीज में रूट के बल्ले से 491 रन निकले थे. अब इंग्लैंड टूर के शुरू होने से पहले से कोहली पर ये प्रेशर है कि वो इस टूर में कैसा परफॉर्म करते हैं. जो रूट इन पिचों पर खेलने के आदी हैं मगर कोहली को यहां अपने करियर का सबसे बड़ा टेस्ट फेस करना है. इसी से तय होगा कि कोहली बतौर खिलाड़ी और कप्तान चैलेंज लेने में कितने परिपक्व हो चुके हैं.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 285/9 है. आर अश्विन ने 25 ओवर फेंके, 60 रन देकर 4 विकेट लिए हैं.