आप तो ये सभी जानते ही होंगे की दान पुराणों और शास्त्रों में सबसे सर्वश्रेष्ठ माना गया है फिर किसी चीज का दान हो. दान करने से मनुष्य को अनचाही समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है चाहे वो कन्या का दान क्यों न हो लेकिन अगर आपसे कही अनजाने में किसी गलत चीज का दान हो गया तो उसका असर आपके जीवन में उल्टा भी पड़ सकता है.लेकिन आज हम आप को बताने जा रहे है की भुलकर भी ना दान करें ये 7 चीज़े, क्या पता अनजाने में आप घर में कुछ करने की तैयार कर रहे हों|
1. झाडू दान करना
आप को जानकारी क्स्लिये बता दे की शास्त्रों केअनुशार झाड़ू दान करना बहुत ही ज्यादा अशुभ माना जाता है.क्योंकि झाडू दान करने से माँ लक्ष्मी रूठ जाती हैं और उस घर से अपना निवास छोड़कर दूसरी जगह चली जाती हैं. और घर में पैसे की कमी आ जाती है|
2. स्टील के बर्तन या वस्तुएं
आप को बता दे की स्टील के बर्तन या उससे बनी कोई भी चीजें दान में देने से आपको परहेज करना चाहिए.क्योंकि स्टील दान करने से घर की सुख शांति भी खत्म हो जाती हैऔर घर में बुरा असर पड़ने लगता है|
3. कपड़े दान करना
शस्त्रों के अनुशार कभी किसी को पुराने और पहने हुए कपड़े दान में देना गलत होता है. तो सावधान रहिए और नये कपड़े ही दान में दीजिए. वरना उसका बुरा असर आपको झेलना पड सकता है, आपके घर में धन की हानि भी हो सकती है|
4. तेल दान करना पड़ता है उल्टा
आप को जानकारी केलिए बता दे की शास्त्रों के अनुशार शनिवार के दिन या किसी दूसरे किसी दिन शनिदेव की शांति के लिए सरसों का तेल दान करना बहुत शुभ माना जाता है.लेकिन खराब या जले हुए तेल भूल से भी दान किसी को दान में ना दे नहीं तो आप शनिदेव के क्रोध का भागीदारी बनना पड़ेगा.
5. बांसी खाना कभी ना दान करें
संसार में किसी भूखे को खाना खिलाना सबसे पुण्य का काम होता है अगर आप किसी भूखे को घर का बांसी खाना खिलाते हैं तो आपके घर का कोई सदस्य बीमार हो सकता है. बीमार होने के साथ-साथ घर में पारिवारिक वाद-विवाद भी बहुत ज्यादा बढ़ता है.तो आप किसी को ताजा खाना दान देना है|
6. कॉपी-किताब या धार्मिक ग्रंथ दान करना
ये तो जानते ही है की ऐसा कहा जाता है कि ज्ञान जितना बांटा जाए उतना बढ़ता है और कॉपी-किताबें या कोई भी धार्मिक ग्रंथ को दान करना अच्छा होता है लेकिन कभी किसी को अपनी पुरानी फटी किताबें दान में नहीं दें|
7. कोई नुकीली या धारदार चीज
आप को जानकारी के लिए बता दे नुकीली या फिर धारदार चीजें जिसमें कैंची, तलवार या चाकू जैसी कोई वस्तु शामिल हो किसी को दान में नहीं देना चाहिए. इससे देने वाले के आने वाली जिंदगी में भारी संकट पैदा हो सकता है|
भुलकर भी ना दान करें ये 7 चीज़े, वरना जीवन में आ जाएंगी हर तरह की परेशानियां