सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का, एक लड़की के साथ मारपीट कर रहा है. उसे गालियां दे रहा है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाला लड़का उसे रुकने के लिए कह रहा है. लेकिन खुद कोई बीच-बचाव नहीं कर रहा है. करीब पौने दो मिनट का यह वीडियो किसी ऑफिस जैसा लगा रहा है. अब इस वीडियो के बारे में डिटेल्स आ गई हैं. यह वीडियो दिल्ली का है. मारपीट कर रहे लड़के का नाम रोहित तोमर है. वीडियो रिकोर्ड करने वाले लड़के का नाम अली है. यह वीडियो करीब 15 दिन पहले रिकॉर्ड किया गया था.
वीडियो बनाकर एक्स गर्लफ्रेंड को डराने के लिए भेजा
रोहित एक अपेक्षा (बदला हुआ नाम) नाम की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था. उसके पिता का नाम अशोक तोमर है जो सेट्रल दिल्ली में नारकोटिक्स में ASI हैं. दोनों के बीच शादी की भी बात हुई. लेकिन अपेक्षा के घरवालों ने हामी नहीं भरी. कहा- लड़का ठीक नहीं है. शादी नहीं होगी. इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. लेकिन रोहित अपेक्षा को जान से मारने की धमकी देने लगा. परेशान होकर उसने तिलक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने रोहित को पकड़ा लेकिन वो जमानत पर छूट गया. जब उसने लड़की को फिर से परेशान किया तो उसने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई. अपेक्षा के मुताबिक इस शिकायत के बाद रोहित के पिता ने भी उसको जान से मारने की धमकी दी तो उसने रोहित के पिता अशोक के खिलाफ भी जान से मारने की धमकी देने की शिकायत तिलक नगर थाने में दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. रोहित ने फिर अपेक्षा को धमकी देना चालू रखा. रोहित एक दिन अपेक्षा के घर पहुंच कर हंगामा किया था. इसका वीडियो नीचे देख सकते हैं.
कुछ दिन पहले रोहित ने अपेक्षा को एक वीडियो भेजा. इस वीडियो में रोहित एक लड़की को पीट रहा था. उसने अपेक्षा को कहा कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो उसका भी यही हाल करेगा. अपेक्षा ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई और वीडियो पुलिस को दी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला मीडिया में उछला. तब जाकर पूरा मामला सामने आया.
इस वीडियो को उत्तम नगर के एक BPO में बनाया गया. BPO चलाने वाला लड़का अली हसन, रोहित तोमर का दोस्त है. अली को पुलिस ने हिरासत में लिया तो उसने बताया कि 2 सितंबर को रोहित अपनी एक ‘क्लब फ्रेंड’ के साथ वहां आया था. दोनों शराब के नशे में थे. अली ने कहा कि वो बाथरूम में गया और जब वापस आया तो रोहित उस लड़की के साथ मारपीट कर रहा था. उसने इसका वीडियो रिकॉर्ड की जिससे लड़की कहीं उसके ऊपर मारपीट का आरोप न लगाए. आगे उसने कहा कि मारपीट के मामले में रोहित और उसकी दोस्त में समझौता हो गया था. लेकिन यह वीडियो उसने वायरल नहीं किया. वीडियो के वायरल होने के बाद से वो खुद डरा हुआ था. फिलहाल वो पुलिस हिरासत में है.
अब मारपीट की पीड़ित लड़की ने रोहित तोमर के खिलाफ उत्तम नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित के मुताबिक रोहित उसका दोस्त था. वो 2 सितंबर को उसे अपने दोस्त के BPO में लेकर गया. वहां पर उसने उसका रेप किया. जब लड़की ने रोहित की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो उसने मारपीट की. इस मारपीट का वीडियो वायरल हो गया. हमने उत्तम नगर थाने में बात की तो पुलिस ने बताया कि धारा 376 के अंतर्गत रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है.
फिलहाल पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इसके बारे में ट्वीट किया. महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है.