कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर आतंकियों से हुई मुठभेड़ में कमांडो संदीप सिंह शहीद हो गया, जो सर्जिकल स्ट्राइक में पैरा कमांडो के दल में शामिल रहा था। संदीप पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव कोटला खुर्द का निवासी है। संदीप की शहादत की खबर परिजनों तक पहुंच गई है।
जैसे ही संदीप के शहीद होने की खबर मिली, सुनकर मां कुलविंदर कौर बेहोश हो गई। पत्नी गुरप्रीत कौर और पांच साल के बेटे का भी रो-रोकर बुरा हाल है। पिता जगदेव सिंह भी खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।संदीप 2007 में सेना में भर्ती हुए थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी 4 पैरा उधमपुर में थी। तंगधार में घुसपैठ की सूचना पर उन्हें वहां भेजा गया था। संदीप पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के पैरा कमांडो के दल में शामिल था।
बता दें कि रविवार को एलओसी पर आतंकियों ने घुसपैठ की। इसमें पहले दिन दो आतंकी मारे गए थे। जबकि सोमवार को तीन और आतंकी मारे गए। मुठभेड़ में सोमवार को संदीप सिंह घायल हो गए और श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।