कहते हैं कि प्रतिभा, सुविधाओं की मोहताज नहीं होती है और इस बात को गुजरात के एक ऑटोरिक्शा चालक की बेटी ने साबित कर दिखाया है। अहमदाबाद की आफरीन शेख ने गुजरात बोर्ड के 10वीं के घोषित नतीजों में 98.31 पर्सेंटाइल अंक हासिल किया है।
अपनी इस शानदार सफलता पर आफरीन शेख ने कहा, ‘मैं नियमित तौर पर पढ़ाई करती रही। मैं भविष्य में एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहती हूं। मेरे पैरंट्स ने हमेशा से मुझे डॉक्टर बनाने का सपना देखा है और मैं उनके सपनों को निश्चित ही पूरा करके रहूंगी।’
आफरीन के ऑटो चालक पिता शेख मोहम्मद हमजा ने कहा, ‘मैंने और मेरे परिवार ने उसे पढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया। मैं उसे हमेशा से डॉक्टर बनाना चाहता हूं और अब मैं उम्मीद करता हूं कि वह देश की सेवा करे।’ गुजरात सेकंडरी और हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड की 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
12 मार्च से 23 मार्च के बीच गुजरात बोर्ड ने 10वीं के लिए सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी) की परीक्षा का आयोजन कराया था।