हर क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलना चाहता है। जब भी कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करता है तो उसकी चाहत होती है कि वो बेहतरीन प्रदर्शन करे और अपने डेब्यू को यादगार बनाए। अगर कोई गेंदबाज अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक लगाने से या कोई बल्लेबाज शतक लगाने से महज एक रन चूक जाए तो उसको कितना बुरा लगेगा, यह तो हम सोच भी नहीं सकते। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के बल्लेबाज के साथ हुआ। आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में।
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज इयोन मोर्गन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था। आपको पता दें कि जब इयोन मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय वनडे में डेब्यू किया था तो वे 99 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसा करने वाले इयोन मोर्गन दुनिया के एक एकलौते बल्लेबाज हैं।
इयोन मोर्गन 32 साल के हो चुके हैं। इयोन मोर्गन इंग्लैंड से पहले आयरलैंड टीम के लिए क्रिकेट खेला करते थे। इयोन मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू आयरलैंड की टीम की ओर से किया था। इयोन मोर्गन ने आयरलैंड की ओर से खेलते हुए स्कॉटलैंड के विरुद्ध 99 रन बनाए और आउट हो गए।
इसके बाद इयोन मोर्गन ने अपने करियर में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि इयोन मोर्गन वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज हैं। इयोन मोर्गन ने अब तक 185 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.95 की औसत से 5618 रन बनाए हैं। आपको बता दें इयोन मोर्गन का उच्चतम स्कोर 124* रन का रहा है।