वैसे तो सबको अपनी सैलरी हमेशा कम ही लगती है। लेकिन भारत की इस खास कंपनी के बारे में आप नहीं जानते होंगे। भारत की इस कंपनी में चपरासी से लेकर बड़े अधिकारी तक सब करोड़पति हैं। अब आपकी भी मन में यह इच्छा जाग रही होगी कि ये कंपनी आखिर है कौन सी। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस खास कंपनी के बारे में।
भारत की इस ऐसी कंपनी में कर्मचारियों की सैलरी तो 10 से 20 हजार रुपए के बीच है, लेकिन सभी करोड़पति हैं। यह बात आपको थोड़ी अटपटी लग सकती है लेकिन यह सौ फीसदी सच है। यह कंपनी रविराज फोइल्स लिमिटेड है। जो गुजरात के अहमदाबाद के पास साणंद में स्थित है।
कंपनी के साथ गांव वालों ने किया था यह समझौता
यहां मजदूरी तक करने वाले कर्मचारियों के खाते में करोड़ रुपए हैं। दिलचस्प बात यह है कि हुआ यह था कि कंपनी जब गांव में जमीन खरीदने के लिए गई तो गांव वालों ने उनके साथ एक शर्त रखी थी जिसकी जमीन पर सरकार द्वारा अधिग्रहण किया जाएगा उसे मुआवजा तो मिलेगा ही साथ में उस घर का एक व्यक्ति इस कंपनी में योग्यता अनुसार काम भी करेगा।
रविराज फोइल्स लिमिटेड कंपनी ने अहमदाबाद में फैक्ट्री स्थापित करने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया। कंपनी ने तय वादे के मुताबिक जिन लोगों की जमीन ली थी उन्हें अपनी फैक्ट्री में नौकरी भी दी है। जमीन अधिग्रहण में मुआवजे के तौर पर गांव के लोगों को करोड़ों रुपए मिले हैं।
गुजरात सरकार ने किया था चार हजार हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण
कंपनी में गांव के लोगों को योग्यता के आधार पर सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, फोन मैन, मजदूर आदि की नौकरी भी दी हुई है। इस फैक्ट्री काम करने वाले करीब 150 कर्मचारियों के बैंक खाते में करोड़ से ज्यादा रुपए हैं। गुजरात सरकार ने चार हजार हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया था, जिसके लिए 2000 करोड़ रुपए का भगुतान किया गया था।