रिलायंस जिओ अपनी फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को जिओ गीगा फाइबर के नाम से लॉन्च करने वाली है। यह सबसे बड़ी फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस है। कंपनी का दावा है कि जिओ गीगा फाइबर की मदद से कस्टमर्स 1GBPS की तेज इंटरनेट स्पीड पा सकेंगे और यह 1100 शहरों में अवेलेबल होगी। जिओ गीगा फाइबर का कनेक्शन लेने के लिए 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है।
पहले चरण में 15-20 शहरों में ही शुरू होगी सर्विस:
जिओ गीगा फाइबर सर्विस लेने के लिए इंटरेस्टेड लोग MyJio एप या jio.com पर जाकर डिटेल्स फिल करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। गीगा फाइबर को कंपनी 'बनाओ इंडिया को गीगा रेडी' टैगलाइन के साथ लॉन्च कर रही है। मुकेश अंबानी ने इस सर्विस को 1100 शहरों में शुरू करने की घोषणा की थी। हालांकि कहा जा रहा है कि पहले चरण में ये सर्विस सिर्फ 15 से 20 शहरों में ही शुरू की जाएगी। खबर है कि गीगा फाइबर सर्विस पहले चरण में उन्हीं शहरों में शुरू की जाएगी, जहां से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।
जियो गीगाटीवीः मिलेंगे 600 एचडी चैनल्स, 3 महीने फ्री में देख सकेंगे टीवी
ये हैं रजिस्ट्रेशन स्टेप्स:
स्टेप्स | तरीका |
स्टेप 1 | सबसे पहले आपको MyJio एप या jio.com पर जाना होगा। |
स्टेप 2 | वहां पर जिओ गीगा फाइबर के रजिस्ट्रेशन के लिए दिख रहे रजिस्ट्रेशन बॉक्स पर क्लिक करें। |
स्टेप 3 | इसके बाद आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स भरने को कहा जाएगा और आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा। |
स्टेप 4 | पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद सबमिट कर दें। |
स्टेप 5 | अब आपका रजिस्ट्रेशन हो गया। जिओ गीगा सर्विस जब आपके शहर में शुरू होगी, तब आपसे कॉन्टैक्ट किया जाएगा। |
प्रिव्यू ऑफर के तहत हर महीने मिल रहा है 100GB डाटा:
जिओ गीगा फाइबर के वर्तमान प्लान के तहत कस्टमर्स को 100MBPS की इंटरनेट स्पीड वाला कनेक्शन 90 दिनों के लिए दिया जा रहा है। इसमें हर महीने 100GB डाटा मिलेगा और यूजर्स जिओ प्रीमियम एप्स को एक्सेस कर पाएंगे। 100GB का हाई स्पीड डाटा खर्च करने के बाद कस्टमर MyJio एप या jio.com से 40GB तक का कॉम्प्लीमेंटरी डाटा टॉपअप कर सकते हैं। प्रिव्यू ऑफर को लेने के लिए कोई भी इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा। कस्टमर्स केवल 4,500 रुपए की सिक्योरिटी राशि ऑनलॉइन जमा करके इसका लाभ उठा सकते हैं।