अभी हाल ही में रिलीज़ हुई सोनम कपूर की फ़िल्म 'नीरजा' की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. ये कहानी थी फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की जिन्होंने Pam Am एयरलाइन में फंसे यात्रियों को आतंकवादियों से बचाया. ऐसा करते हुए उनकी जान भी चली गयी, मरणोपरांत अशोक चक्र से नवाज़ी गईं नीरजा भनोट सबसे कम उम्र की भारतीय थीं.
फ्लाइट अटेंडेंट के साथ-साथ नीरजा ने कई टीवी कमर्शियल और Ads में काम किया था. आपने बचपन में नीरजा को कई विज्ञापनों में ज़रूर देखा होगा, लेकिन याद नहीं होगा. ये हैं उस समय की तस्वीरें:
(अच्छे लोगों के बारे में जानने की उत्सुकता हर किसी को रहती है, इसलिए ये एक प्रयास है आप तक नीरजा भनोट के बारे में और जानकारी पहुंचाने का)
और ये है अमूल चॉकलेट का वो Ad जिसमें नीरजा थी. इस वीडियो को अभी अमूल इंडिया ने शेयर किया है.
Source: Twitter
नीरजा ने अपनी जान की परवाह किये बिना कई लोगों की जान बचाई. देश की बेटी नीरजा का साहस उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो देश को अलग करने की राजनीति कर रहे हैं. राष्ट्र-भक्ति सिर्फ़ वन्दे-मातरम और देशभक्ति के नाम पर नारे लगाने से नहीं आती. देश-भक्ति वो सोच है, जिसमें आप देशहित को अपने से आगे रखते हैं.
ये देश नीरजा को हमेशा उस बेटी के तौर पर याद रखेगा, जो इतने कम समय में भारत मां के लिए इतना कुछ कर गयी.
ये हैं फ़्लाइट अटेंडेंट बनने से पहले नीरजा भनोट की कुछ दुर्लभ तस्वीरें