सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी की चल और अचल संपत्ति का विवरण पेश किया गया।
मौजूदा समय में प्रधानमंत्री के पास 2 करोड़ 28 लाख की कुल संपत्ति है जबकि साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति डेढ़ करोड़ थी 2014 से अब तक प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति में 75 लाख का ईजाफा हुआ है।
सन 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने नामांकन के वक्त अपनी संपत्ति का विवरण पेश किया था तब से लेकर अभी तक प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी हुई है आइए समझते हैं।
साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की कुल चल और अचल संपत्ति एक करोड़ 51 लाख 57 हजार 528 रुपए थी इस वक्त 2018 में मोदी की कुल संपत्ति 2 करोड़ 28 लाख रुपए है।
साल 2014 में मोदी के पास 28000 रुपए का नगद राशि था जबकि इस साल 2018 उनके पास कुल कैश 48 हजार 944 रुपए है।
वर्ष 2014 में उनके पास पोस्टल सेविंग में4,34,031 अभी सन 2018 में उनके पास SBI बैंक में कुल 11,29,690 जमा हैं।
सन 2014 में फिक्स्ड डिपॉजिट की तहत प्रधानमंत्री मोदी के पास 44,23,383 रुपए थे जबकि इस वक्त उनके पास 1,07,96,288 रुपए हैं।
सन 2014 में इंफ्रास्ट्रक्चर बांड डिपाजिट ₹20000 रुपये था जबकि सन 2018 में भी इतना ही है।
नरेंद्र मोदी के पास सन 2014 में 135000 रुपए की गोल्ड ज्वेलरी थी जबकि सन 2018 में 138000 रुपए हो गई है।
प्रधानमंत्री मोदी को सन 2014 में ब्याज की तहत 1,15,468 रुपए का रिफंड मिला जबकि सन 2018 में मोदी के पास LIC के रूप में 1,59,281 रुपए के जमा मौजूद है।
2014 की प्रधानमंत्री मोदी ने कोई सोना साथ ही टू व्हीलर थ्री व्हीलर गाड़ियां भी नहीं खरीदा है।
इस पर प्रधानमंत्री मोदी की कुल संपत्ति की बात करें तो यह दो करोड़ 28 लाख रुपए हैं इसमें से एक और 28 लाख की चल संपत्ति और कुछ अचल संपत्ति गांधीनगर में मौजूद है
प्रधानमंत्री मोदी ने सन 2002 में 1 लाख रुपए की 3531.45 की जमीन खरीदा था।