बिहार बोर्ड को पिछले दो-तीन साल से पता नहीं कैसी नज़र लगी है कि हर बार कुछ अजूबा हो रहा है. पाबंदियों के बावजूद नकल की खबरें तो आम रहीं, फिर टॉपर रूबी रॉय फर्जी निकल गई. फिर अभी कुछ दिनों पहले पता चला कि एग्ज़ाम की 42 हज़ार कॉपियां 8,000 रुपए में बेच दी गईं. अब ऐसी हालत में कैसी भी खबर आए, पहले-पहल डिसाइड ही नहीं कर पाते हैं कि इस पर खुश हुआ जाए या शक किया जाए.
खैर, इंट्रो तीन लाइन से ज़्यादा का खींचना नहीं है, तो मुद्दे की बात सुनिए. बिहार बोर्ड का 10वीं का रिज़ल्ट आ गया है. शिक्षामंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा और बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया है कि इस बार बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट्स का रिज़ल्ट कुल 68.89% गया है. मने हर 100 में से 31.11% बालक फेल हुए हैं. लेकिन मज़े की बात पता क्या है?
मज़े की बात ये है कि 10वीं के रिज़ल्ट में पहली, दूसरी और तीसरी रैंक पाने वाली तीनों लड़कियां एक ही स्कूल से ताल्लुक रखती हैं. सिमुलतला के आवासीय विद्यालय से. और असल में ये तीन नहीं, चार टॉपर हैं, क्योंकि दूसरे नंबर पर दो लड़कियां एक साथ हैं. इनके रिज़ल्ट देख लीजिए:
#1. प्रेरणा राज 457/500
#2. प्रज्ञा और शिखा कुमारी 454/500
#3. अनुप्रिया कुमारी 452/500
बिहार बोर्ड के 10वीं के रिज़ल्ट में कुछ रोचक चीज़ें भी हैं. जैसे टॉप-10 स्टूडेंट्स में कुल 23 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. यानी कई रैंक्स पर एक से ज़्यादा स्टूडेंट्स हैं. साथ ही, इन 23 में से 16 स्टूडेंट्स सिमुलतला के ही हैं.
इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं के एग्ज़ाम में 17.70 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे और 21 से 28 फरवरी के बीच एग्ज़ाम चले थे. इससे पहले 6 जून को 12वीं का रिज़ल्ट आया था, जिसमें 500 में से 434 नंबर पाने वाली कल्पना कुमारी ने टॉप किया था. इसके दो दिन पहले ही 4 जून को NEET के एग्ज़ाम का रिज़ल्ट भी आया था, जिसमें कल्पना ने 99.99% के साथ टॉप किया था.
Bihar board 10th result: top 3 girls are the students of simultala awasiya vidyalaya jamui