बिहार में अब वर्दीधारी दारोगा को भी लोग दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे हैं। जी हां, यह घटना मंगलवार को हाजीपर सदर अस्पताल में हुई। भीड़ ने दारोगा का सर्विस रिवॉल्वर भी छीन लिया। बाद में नगर थाने की पुलिस ने पहुंचकर दारोगा को बचाया तथा छीने गए रिवाल्वर को भी बरामद किया। पीटे गए दारोगा पानेश्वर पासवान फिलवक्त वैशाली जिले के चांदपुरा ओपी में पदस्थापित हैं। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
रिश्वतखोरी का आरोप लगा पीटा
मिली जानकारी के अनुसार चांदपुरा ओपी क्षेत्र के आजमपुर देसरी गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट की एक घटना में घायल दोनों पक्ष के कुछ लोग हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हीं में से एक पक्ष के दर्ज किए बयान पर हस्ताक्षर कराने के लिए चांदपुरा ओपी के दारोगा पानेश्वर पासवान सदर अस्पताल गए थे, जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने वालों का कहना था कि दारोगा ने पहले पक्ष से पैसे लिए हैं।
नगर थाना पुलिस ने बचाया
आक्रोशित लोगाें ने दारोगा काे कॉलर पकड़कर पीटा। भीड़ से बचने की दारोगा की कोशिश नाकामयाब रही। यह दृश्य देख अस्पताल रोड में भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद भीड़ दारोगा को पकड़कर थाने ले जा रही थी कि नगर थाना पुलिस पहुंच गई। उसने घायल दारोगा को बचाया तथा उनकी छीनी गई सर्विस रिवॉल्वर बरामद की।
आरोपित फरार, प्राथमिकी दर्ज
मारपीट में जख्मी दारोगा का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घटना के बाद सभी आरोपित भाग निकलने में सफल रहे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
यह है मामला
– चांदपुरा ओपी क्षेत्र के आजमपुर देसरी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी दोनों पक्षों के लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
– इस मामले में एक पक्ष की प्राथमिकी दर्ज हो गई थी, लेकिन दूसरे पक्ष की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। पीडि़तों का बयान हो गया था, लेकिन हस्ताक्षर के बिना प्राथमिकी नहीं हो सकी थी।
– मंगलवार को बयान पर हस्ताक्षर कराने के लिए चांदपुरा ओपी से दारोगा पानेश्वर पासवान अस्पताल गए थे। जख्मी से बयान पर हस्ताक्षर करा लौटते वक्त दूसरे पक्ष के लोगों ने दारोगा को देख लिया। उन्होंने दारोगा पर आरोप लगाया कि वे दूसरे पक्ष से रुपये लेकर पहले पक्ष का केस कमजोर कर कर रहे हैं।
– लोगों ने दारोगा की जमकर पिटाई कर दी। उन्हें अस्पताल परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। कुछ युवकों ने उनकी सर्विस रिवाल्वर भी छीन ली। जब तक पिटाई होते रही, एक युवक हवा में रिवॉल्वर लहराता रहा।
– इस दौरान अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सभी दारोगा को बचाने के बजाए घटना का वीडियो बनाते रहे।
– बाद में सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस दारोगा को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर नगर थाना पर ले गई। नगर थाना की पुलिस ने उनकी रिवॉल्वर को भी बरामद कर लिया।
– इस मामले में चांदपुरा ओपी क्षेत्र के आजमपुर देसरी गांव निवासी चांदनी देवी, मनोरमा देवी, रिक्की सिंह समेत कई को आरोपित किया गया है।
Source: Muzaffarpur Now
बिहार में अब वर्दीधारियों पर आफत: दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO VIRAL