क्या आप जानते हैं भारत में 2 ऐसे रेल्वे स्टेशन भी मौजूद हैं जो एक नहीं बल्कि दो-दो राज्यों के अंतर्गत आते हैं। यानी वहां पर ट्रेन का इंजन किसी और राज्य में खड़ा होता है तो डिब्बे किसी और राज्य में होते हैं। जी हां। यह सच है। इन दोनों स्टेशनों का वास्ता महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान से है।
एक है नवापुर रेल्वे स्टेशन और दूसरा है भवानी मंडी रेल्वे स्टेशन। अलग-अलग राज्यों में बंटे होने के कारण ये दोनों ही स्टेशन बहुत फेमस हैं। सेल्फी लेने के शौकीन लोग इस अनोखे रेल्वे स्टेशन पर फोटो लेना नहीं भूलते। चलिए अब आपको इन दोनों ही कमाल की जगहों के बारे में थोड़ा और विस्तार से बताते हैं।
महाराष्ट्र राज्य के नवापुर रेल्वे स्टेशन का संबंध सिर्फ एक राज्य से नहीं है। नवापुर रेल्वे स्टेशन का आधा हिस्सा महाराष्ट्र में तो दूसरा आधा हिस्सा गुजरात में मौजूद है।
राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित भवानी मंडी रेल्वे स्टेशन भी दो राज्यों के बीच बंटा हुआ है। स्टेशन का उत्तरी हिस्सा मध्यप्रदेश के मंदसौर में आता है, वहीं दक्षिणी हिस्सा राजस्थान के झालावाड़ जिले में मौजूद है।
ये हैं देश के दो सबसे कमाल रेल्वे स्टेशन, गुजरात में इंजन तो महाराष्ट्र में होते हैं डिब्बे