देश को अपने पैरों पर खड़े हुए 70 साल से ज़्यादा हो गए हैं. इस दौरान हमने बहुत से उतार-चढ़ाव देखे. इतने सालों में हमने इमरजेंसी और ब्लू स्टार ऑपरेशन जैसे दंशों को झेला, वहीं न्यूक्लीयर पावर और मंगलयान जैसे असाध्य लक्ष्यों को पा कर दुनिया के सामने नज़ीर पेश की. बनते-बिगड़ते हुए आज हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. ऐसे में भारत के इतिहास को न्यूज़पेपर्स की हेडलाइन्स के ज़रिये देखना कैसा रहेगा? यकीनन ये सफ़र काफ़ी रोमांचकारी होगा.
तो चलिए बिना देर किए एक नज़र अख़बारों की सुर्खियों के ज़रिये उन ऐतिहासिक लम्हों को याद कर लेते हैं, जिसने हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी:
आज़ादी के साथ ही जब भारत ने पार्टिशन का दंश झेला.
1948 में आज़ाद भारत ने पहली बार हॉकी में इंग्लैंड को हराकर ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता.
1948 में राष्ट्रपिता की हत्या के बाद शोक में डूबा पूरा देश.
26 जनवरी 1950 को जब भारत का संविधान लागू हुआ.
हमने 1951 में Asian Games की मेज़बानी कर ख़ुद को स्पोर्ट्स के लिए तैयार किया.
1962 में हुआ भारत-चीन युद्ध.
1971 में बांग्लादेश का जन्म हुआ.
1975 देश के इतिहास में जुड़ा आपातकाल का काला अध्याय.
1979 मदर टेरेसा को शांति के लिए नोबल पुरुस्कार दिया गया.
1983 पहली बार भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ को हराकार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता.
1984 राकेश शर्मा भारत के पहले एस्ट्रोनॉट बने.
1984 भारतीय सेना ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में घुसे आतंकवादियों को निकालने के लिए चलाया ऑपरेशन ब्लू स्टार.
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उनके ही बॉडीगार्ड्स ने कर दी.
इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख विरोधी दंगों की आग में झुलसा पूरा देश.
भोपाल गैस त्रासदी
राजीव गांधी की LTTE के आतंकियों ने आत्मघाती धमाके में हत्या कर दी.
1991 उदारीकरण की नीति अपना कर भारत ने दुनियाभर के व्यापारियों के लिए दरवाज़े खोले.
1992 में हुआ बाबरी मस्जिद विध्वंस.
1993 एक के बाद एक 12 बम धमाकों ने मुंबई को हिलाकर रख दिया.
1994 में सुष्मिता सेन ने Miss Universe का ख़िताब जीत देश का मान बढ़ाया.
1998 पोखरण में परमाणु बम परीक्षण कर दुनिया को भारत की ताकत का एहसास हुआ.
1999 18000 फ़ीट की ऊंचाई पर लड़ा गया भारत-पाक कारगिल युद्ध.
2001 गुजरात में आया विनाशकारी भूकंप.
2002 में हुए गुजरात दंगे.
2004 हिंद महासागर में आए सुनामी तूफ़ान ने भारत समेत कई देशों पर कहर बरपाया.
2010 में ए. आर. रहमान को Slumdog Millionaire के लिए मिला ऑस्कर.
2011 अन्ना मूवमेंट. भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट हो गया था.
2012 निर्भया गैंगरेप.
2014 WHO ने भारत को पोलिया फ़्री घोषित किया.
2014 हम पहली बार में ही मंगल ग्रह पर पहुंचने वाले राष्ट्र बने.
2014 भारत के समाजसेवी कैलाश सत्यार्थी को बाल अधिकारों के लिए किए गए संघर्ष के लिए नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया.
2014 नरेंद्र मोदी का पीएम चुना गया. उनकी पार्टी बीजेपी 30 साल बाद 272 से अधिक सीटों के साथ संसद पहुंचने वाली पार्टी बनी.
2015 में मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम हमें छोड़कर चले गए.
2016 रियो ओलंपिक में पी.वी. सिन्धु ने बैडमिंटन में रजत पदक जीत बढ़ाया देश का मान.
2016 नोटबंदी
2018 अटल बिहारी वाजपेयी का निधन.
इन 36 अख़बारों की Headlines में उकेरे गए हैं आज़ाद भारत के कई गौरवशाली और कुछ दुखद पल