दोस्तों हम सब दूध तो बड़ी शोक से पीते है लेकिन क्या आप जानते है की आपका दूध शुद्ध है या फिर मिलावटी। हमारे देश में रोज जितना दूध का उत्पादन होता है खपत उससे चार गुना अधिक होती है। जिसका मतलब हमारे देश में खपत ज्यादा और उत्पादन कम हो रहा है।
तो इस कमी को पूरा करने के लिए दूध विक्रेता दूध में मिलावट करते है अब आप सोच रहे होंगे। यह दूध में पानी मिलाते होंगे लेकिन दोस्तों ऐसा नही है एक सर्वे में पाया गया है की दूध में पानी, डिटर्जेंट,सफ़ेद पेंट आदि कई उत्पाद मिलाये जाते है।
जिनके कारण कैंसर जैसी घातक बीमारियाँ होती है। एनिमल वेल्फैर के अध्यक्ष मोहन वालिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया था की भारत का जितना भी दूध उत्पादन होता है।
उसका 68 फिसदी एफएसएसएआई के मानकों के आधार पर नही है जिसके कारण भारत के दूध में बहुत अधिक मात्रा मिलावट की जा रही है।