कांग्रेस और बसपा में महागठबंधन से विरोधियों का पसीना छूट रहा था। दोनों के साथ आने से भाजपा में खलबली मच गयी थी लेकिन अब भाजपा ने राहत की सांस ली है। इसकी वजह है मायावती का अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला जिससे कांग्रेस को झटका लगा है। मायावती ने कांग्रेस से नाता तोड़ने की असली वजह भी बता दी है जिसका अब तक जिक्र ही नहीं हुआ था।
तीन राज्यों में साथ मिलकर लड़ना था चुनाव
मायावती और राहुल गांधी की योजना थी कि वो तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सीटों के बंटवारे तक की बात हो चुकी थी। फिर अचानक ही मायावती ने पलटी मारी और कांग्रेस से नाता तोड़ लिया और अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया।
ये है वो राज जो मायावती ने खोल डाला, आप भी जानें
मायावती ने कांग्रेस से नाता तोड़ने का जो बड़ा राज खोला है उसका जिक्र ही नहीं हुआ था। मायावती का कहना है कि कांग्रेस चाहती ही नहीं है कि भाजपा को सत्ता से दूर किया जाये। बसपा प्रमुख ने बताया है कि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस गंभीर ही नहीं है।
जिद्दी है कांग्रेस का रवैया, इसलिए मिलाया जोगी से हाथ
मायावती ने कहा कि कांग्रेस का रवैया जिद्दी और अड़ियल है। इसी वजह से उन्होंने अजित जोगी के साथ गठजोड़ किया। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा बसपा को धोखा दिया है। कांग्रेस की रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया..