पोस्ट ऑफिस में नया खाता खुलवाने पर ग्राहकों को सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये दिया जाएगा। इसके साथ ही लड़की की शादी के समय भी परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी। जैसे ही इस बात की खबर फैली उसके बाद ही पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए हजारों लोग जमा हो गए। बाद में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है।
यह पूरा मामला झारखंड के पलामू जिले का है, जहां पर कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि पोस्ट ऑफिस में नया खाता खुलवाने पर सरकार पांच लाख रुपये देगी। जिसके बाद पोस्ट ऑफिस में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। हजारों की संख्या में पोस्ट ऑफिस पहुंचे लोगों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं और लड़कियों की थी। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़कियों की शादी में पैसा मिलने की अफवाह की वजह से ज्यादातर महिलाएं अपनी बच्चियों का खाता खुलवाने आईंं हैं।
हालांकि पोस्टल डिपार्टमेंट के डालटनगंज पोस्टल में तैनात सुपरिटेंडेंट ए. के. तिवारी का कहना है कि, "सरकार की ओर से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। हम भीड़ को यह समझाने में लगे हैं कि सरकार की कोई भी ऐसी योजना नहीं है, जिसमें ग्राहकों को इतना पैसा दिया जाता हो।" इसके बावजूद लोगों की भीड़ में कमी नहीं आ रही है।
बता दें कि झारखंड के पलामू जिले में पहले भी पैसा मिलने की इस तरह की अफवाह उड़ चुकी है। इसके अलावा केंद्र सरकार के जन धन खाता खोलने के दौरान भी हर खाते में 15 लाख आने की अफवाह उड़ी थी और लोगों ने भारी संख्या में बैंकों में खाता खुलवाया था।