उत्तर प्रदेश में शामली जिले के इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम से 18.36 लाख रुपये चोरी कराने के मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर रोबिन बंसल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से 14.36 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। बताया गया कि आरोपी बैंक मैनेजर ने चपरासी को ट्रेनिंग देकर एटीएम से यह चोरी करवाई थी।
वहीं, आरोपी बैंक प्रबंधक ने बनती खेड़ा शाखा से किसानों की फिक्स डिपॉजिट के आधार पर करीब 4 करोड़ रुपए से ज्यादा लोन पास कराकर अपने और अपने रिश्तेदारों के खातों में डलवा लिया। इसको लेकर बैंक की तरफ से अलग से जांच शुरू हो गई है। जांच के लिए बैंक की जोनल शाखा से भी टीम पहुंच गई है, मामला गंभीर होने के कारण सीबीआई को जांच भेजी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शामली शहर के इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम से मार्च माह में 18.37 लाख रुपये चोरी करने की वारदात बंती खेड़ा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर ने अपने चपरासी से अंजाम दिलाई थी। कैश चुराने के बदले चपरासी को 50 हजार रुपये दिए थे। पुलिस ने आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया था।
यह वारदात गत चार मार्च 2018 को हुई थी। इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम में दो कैश केसेट खराब होने पर बैंक अधिकारियों ने मेरठ स्थित एनसीआर कंपनी को शिकायत दर्ज कराई थी। तीन मार्च को बैंक कर्मी राजीव कुमार व धर्मेंद्र गिरी ने एटीएम में 28 लाख रुपये डाले थे। एटीएम की सुरक्षा बैंक का जनरेटर आपरेटर यशपाल सिंह करता था। इसके बाद चार मार्च को एक व्यक्ति मौके पर पहुंचा तथा एटीएम मशीन को खोलने लगा, जिस पर यशपाल सिंह ने पूछताछ तो उसने बताया कि वह एनसीआर कंपनी से आया है। इसी बीच बंतीखेड़ा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा प्रबंधक रोबिन बंसल भी वहां पहुंच गए और यशपाल से बात करने लगे थे। इसके बाद आरोपी युवक एटीएम से 18,37,300 रुपये निकालकर ले गया था। घटना की बाबत शाखा प्रबंधक नितेश कुमार ने छह मार्च को शामली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शामली कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया था कि शामली में विजय चौक के पास से चेतन पुत्र सहेंद्र निवासी बंतीखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह बंतीखेड़ा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चपरासी है। शामली में इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम से वह कैश निकालकर ले गया था और बंतीखेड़ा स्थित बैंक शाखा के प्रबंधक रोबिन बंसल को दे दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात को शाखा प्रबंधक रोबिन बंसल ने चपरासी से अंजाम दिलाया। आरोपी रोबिन शामली के मोहल्ला गुजरातियान का रहने वाला है।
50 हजार रुपये का लालच देकर कराई थी चोरी
बंती खेड़ा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक रोबिन बंसल ने चपरासी चेतन को एटीएम से कैश चोरी करने के लिए 50 हजार रुपये दिए थे। गिरफ्तार आरोपी चेतन ने पुलिस को बताया कि वह बैंक शाखा से अपनी शादी के लिए एक लाख रुपये ऋण लेना चाहता था, लेकिन शाखा प्रबंधक ने उससे कहा कि यदि तुम मेरा कहना मानो, तो मैं तुम्हें बगैर ऋण के ही 50 हजार रुपये दे दूंगा। इसके बाद रोबिन बंसल ने चेतन को एटीएम खोलने की ट्रेनिंग भी दी थी और एटीएम का गोपनीय कोड भी बताया था।
कैश लेकर कई घंटे घूमता रहा था चेतन
गिरफ्तार आरोपी चेतन ने पुलिस को बताया कि एटीएम से कैश निकालने के बाद वह करीब चार घंटे तक घूमता रहा। शामली से निकलने के बाद वह पूर्वी यमुना नहर पटरी के रास्ते मुंडेट गांव पहुंचा और फिर वहां से बंतीखेड़ा स्थित बैंक शाखा में पहुंचकर प्रबंधक रोबिन बंसल को रुपयों से भरा बैग थमा दिया था। इसके बाद रोबिन ने चेतन को 50 हजार रुपये दे दिए थे।
पहले इसी शाखा में रहा रोबिन
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि रोबिन बंसल पूर्व में इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा शामली में कार्यरत था। इसके चलते उसे एटीएम का गोपनीय कोड मालूम था। बैंक में दूसरे शाखा प्रबंधक की तैनाती होने के बावजूद गोपनीय कोड बदला नहीं गया था, जिसका फायदा रोबिन बंसल ने एटीएम से कैश चोरी कराने में उठा लिया।
खुद को बचाने की चतुराई
आरोपी रोबिन बंसल ने एटीएम से कैश चोरी कराने की वारदात में खुद को बचाने के लिए चतुराई भी खूब दिखाई थी। चार मार्च को जब एटीएम से कैश निकाला गया था, तो रोबिन बंसल भी मौके पर पहुंच गया था। एटीएम की सुरक्षा करने वाले जनरेटर ऑपरेटर यशपाल सिंह ने जब रोबिन से कहा कि एटीएम ठीक करने मेरठ से युवक आया है। इस पर दिखावे के लिए रोबिन ने आरोपी से भी पूछा था कि तुम कौन हो और कहां से आए हो। तब आरोपी चेतन ने कह दिया था कि एनसीआर कंपनी मेरठ से आया हूं। खास बात यह थी कि एटीएम खोलने वाले ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।