एतिहासिक ,पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण च्यवन आश्रम पीठ भगवान् शिव की नगरी देवकुंड धाम में दूधेश्वरनाथ महादेव के मंदिर के समीप ही आँगन बनाने के लिए हो रहे खुदाई के दौरान एक भव्य शिवलिंग के मिलने से पुरे इलाके में हर हर महादेव का जयघोष होने लगा , जिसने भी सुना भगवान् शिव महादेव के शिवलिंग का दर्शन करने के लिए दौड़ पड़ा और धीरे धीरे पुरे देवकुंड में महादेव के नाम के जयकारे लगने लगे .सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोग भगवान् के जयघोष के नारे लगाते हुए शिवलिंग को स्पर्श करने के लिए दौड़ पड़े तो कोई इस क्षण को अपने कैमरे में कैद करने के लिए आगे बढ़ा . यूँ कहे तो पुरे इलाके का माहौल भक्तिपूर्ण हो गया ,
देवकुंड मठाधीश कन्हैयान्न्द पूरी ने बताया कि आँगन बनने के लिए हो रहे खुदाई के दौरान यह शिवलिंग मिला . पूरा इलाका भगवान् महादेव दूधेश्वरनाथ का है इसलिए शिवलिंग का मिलना स्वाभाविक है . शिवलिंग को देखने से यह शिवलिंग अति प्राचीन लगता है उम्मीद है यह शिवलिंग लगभग 200 साल पुराना होगा . महंथ ने कहा कि शिवलिंग को विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त देखकर स्थापित किया जाएगा .