प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।इसको लेकर यूजर्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। इस महिला का नाम गुरदीप कौर चावला है और ये मोदी के लिए अनुवादक (इंटरप्रिटेटर) का काम करती हैं।
साल 1990 में गुरदीप कौर को संसद भवन में अनुवादक की पोस्ट के लिए सिलेक्ट किया गया था। लेकिन साल 1996 में वे इस नौकरी को छोड़कर अपने पति के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गईं।
गुरमीत कौर इन दिनों अमेरिकन ट्रांसलेटर एसोसिएशन की मेंबर हैं। साथ ही वे इंटरप्रिटेशन, ट्रांसलेशन समेत संघीय मामलों और सुपीरियर कोर्ट की भाषा की अच्छी अनुवादक हैं।
विदेश दौरों के दौरान पीएम मोदी जब हिंदी में भाषण देते हैं तो गुरदीप ही उसका अंग्रेजी में अनुवाद करती हैं। गुरदीप हर दौरे में पीएम मोदी के साथ होती हैं।
2010 में गुरमीत कौर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ इंटरप्रिटेटर बनकर इंडिया आई थीं। गुरदीप 2014 में मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में आयोजित मोदी के कार्यक्रम में भी शामिल हुई थी और वहां अनुवाद का काम किया था।
वहां से वे मोदी के साथ डीसी वॉशिंगटन गईं, जहां मोदी और ओबामा के बीच उन्होंने इंटरप्रिटेटर का काम किया था।
गुरदीप इस काम में इतनी कुशल हैं कि वह उस भाषण को देखे बिना भी बहुत सटीक अनुवाद कर सकती हैं।
Source: Live News
गुरदीप कौर को साथ लिए बिना एक भी विदेशी दौरे पर नहीं जाते प्रधानमंत्री मोदी, 2014 से हैं साथ