अपने हिंदुस्तान में ज्ञान देने की आदत बहुत पुरानी है। खुद दोपहर 12 बजे उठने वाले, अपने से छोटों को सुबह जल्दी उठने के फायदे गिनाते हैं। बाहर ऑइली फूड से पेट भरकर आने वाले घर पर आकर उबला खाने की वकालत करते हैं। खुद 10वीं के एग्जाम में 2 बार फेल होने वाले लोग आपको टॉप करने के ट्रिक्स बताएं तो परेशान मत होइएगा क्योंकि ये अपन हिंदुस्तानियों की आदत होती है। ऐसी आदतें सिर्फ मिडल क्लास या लोअर क्लास वालों की नहीं होती है। बड़े लोग भी ऐसा किया करते हैं, अपने बॉलीवुड के सेलिब्रेटीज को देख लें, बातें इंटरनेशनल लेवल की करेंगे, मेहनत की वकालत करेंगे और जब फिल्म रिलीज होनी होगी तो मंदिरों पर माथा टेकने पहुंच जाएंगे, मस्जिदों के बाहर चादर लेकर लाइन लगा लेंगे, वगैरह वगैरह।
तो आइए आज आपको उन सेलिब्रेटीज के बारे में बताते हैं जो फिल्म को हिट कराने के लिए तमाम तरह के टोटके आजमाते हैं। इनमें उनका नाम भी शामिल है जो अंधविश्वास को गंदी बात बताकर नाक मुंह भौ सिकोड़ते हैं।