shabd-logo

भाग --चौथा

28 अक्टूबर 2023

2 बार देखा गया 2
!!रिद्धिमा सोच रही है कितनी शांति है और कितनी खूबसूरती है यहाँ पर सच में आ कर बहुत अच्छा
!!
शोर शारवा से दूर प्रकृति के गोद में आ कर बहुत अच्छा लग रहा है दिल को ये शांति कितनी भाती है न 
अरे रिद्धिमा चलो अब इनलोगों के साथ रिवर रफाटिंग के लिए खुद से बोलती है हूँ.....😄😄

थका कर हमें छोड़ देंगे अगर कोई रुकता तो भगवान कसम हम नही जाते रिवर राफ्टिंग सफ्टिंग.....
करने घूमो और थक जाओ.
पता नही कैसे भाभी इतना घुमती है और काम भी कर लेती है।
"उसका दिल कहता है शायद वो हर वक्त खुश रहती है और सबको खुश रखती है इसलिए वो थकती नही है।
सच्ची में."....
अरे चलो सब कहाँ हो लेट हो जाओगे......
अरे यँही सब हूँ.
सब चले जाते हैं रिवर राफ्टिंग करने खूब मजे करते हैं रिद्धिमा को भी थोड़ा अच्छाभी लगता है लेकिन वो डर भी रही है।
रीमा अरे मजा आ गया।
नही मुझे तो डर लग रहा है.
रिद्धिमा कहती है।
सब हँसने लगते हैं पूछते हैं पहली बार आयी हो

!!वो मासूमियत से सर हिला देती है !!

रिद्धिमा रीमा से कहती है अरे तुझे डर नही लगता है
नही रे.....
तू अच्छी है मुझे तो डर लगता है अगर पता होता तो हम नही आते.....
सब वापस घूम कर कैम्प में आ जाते हैं।
रिद्धिमा कहती है उफ्फ.......
बेकार में थकने गई थी वो सोची अच्छा चलो एक दिन गुजर गया।
वो सब मिल कर किसी ढावे पर चल कर खाने का आईडिया बना रहे हैं।
रिद्धिमा सोची मैं तो बहाने बना कर नही जाने वाली हूँ 
इन लोंगो के साथ।

!!मुझे तो ऋषिकेश के खूबसूरत नजारे देखनी है। पहले सुनती थी आज इतना खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा!!

और गंगा आरती वो तो देखने पता नही ये लोग जायँगे या नही मुझे तो जाना है 
आज तक बस सुनती और पढ़ते आयी हूँ आज और कल तो देखूंगी भी।
वॉव.........
"सच्ची में प्रकृति इतनी खूबसूरत कुछ हो ही नही सकती है।"
अरे रिद्धिमा चलो न सब यहाँ के खाने का स्वाद लेने
अरे नही मुझे नही जाना।
!!अरे गंगा आरती तो देखने चलेगी न.....
हाँ वो तो जाऊंगी ही तो फिर चल,

रिद्धिमा सब के साथ चली जाती है खूबसूरत नजारे देख कर बस वो उसमें खो सी गई थी,  सबसे अच्छा उसे गंगा आरती लगी।
फिर वो देख कर अपनी सारी थकान भूल जाती है, और उन खूबसूरत नजारों को बस देखती रह जाती है।
फिर सब खाना खा कर कैम्प में आती है।
सब थके होते हैं। सब सोने चले जाते हैं रिद्धिमा सोचते रहती है कैसे सोऊँ मैं मुझे तो नींद आएगी भी नही।
पता नही कब सोचते सोचते सो गई उसे खुद पता नही चलता है।
सुबह जब शोर हुआ तो वो घबड़ा कर जगती है
रीमा क्या हुआ कुछ नही वो डर गई थी मुझे लगा हम अपने कमरे में सोये हुए हैं।
हाहाहा तू डरती बहुत है।
अरे नही वो ऐसे ही.....
फिर वो फ्रेश होकर आती है, फिर सोचती है भाभी से बात कर लूँ।
वो फोन लगाती है उधर से प्रिया कैसी है।
ठीक हूं अरे भाभी बहुत थक गई पर बहुत अच्छा लगा
यहाँ के खूबसूरत नजारे देख कर।
हाँ सभी कहते हैं वंहाँ की खूबसूरती के बारे में।
अच्छा भाभी आज सोची रही कुछ शॉपिंग कर लूँ,
क्या कहती हो....
अरे तेरा दिल करता है तो करले न।
पर क्या खरीदूँगी कुछ बताओ न मुझे तो कुछ समझ नही आता है।
आप होती तो बात कुछ और होती है।
अच्छा सारे जगह हम कैसे जा सकते हैं। तू ही बता.....

अच्छा बाबा सॉरी....
अब से नही बोलेंगे ऐसी नीरस बातें जिससे मेरी भाभी जान नाराज हो जाती है।
अरे नही मेरी जान जिंदगी में आगे बढ़ा जाता है....
तू है की मानती ही नही है।
अच्छा चल बाय तेरे भैया को टिफिन देना है ऑफिस जा रहे हैं।
रिद्धिमा सबसे कहती है आप सब घूमो हम आते हैं, थोड़ी शॉपिंग करके।
रीमा कहती है अरे मुझे भी जाना है।
फिर सबको बोल कर वो दोनों मॉल चले जाते हैं।
मॉल में घूमते घूमते रिद्धिमा सोचती है आज न पूरे दिन मॉल में ही न घूमते रह जाऊं।
वो अपनी भाभी के लिए  गिफ्ट लेती है और भाई के लिए
और अपने लिए अभी सोच रही है,तभी रीमा कहती है हो गई तेरी शॉपिंग।
वो ना कहती है.....
रीमा हँसती और कहती कभी कभी अपने लिए भी कुछ ढूंढ लो क्या पता यहाँ कोई मिल जाय।
दोनों बातें करते हुए आते हैं रिद्धिमा कहती है तूने कर लिया।
रीमा कहती हैं थोड़ी और बची है तो इधर उधर से ले लूँगी।
रीमा कहती चल कॉफ़ी पी कर चलेंगे।
सब सोच रहे होंगे की आज ऋषिकेश की सारी शॉपिंग हो गई है लगता है कुछ नही बचा है।😄😄
रिद्धिमा हँसती है और कहती है तू भी न.....
अच्छा चल अब चलते हैं बहुत लेट हो गया।
दोनों निकलते हैं रीमा कहती तुम रुको हम अभी आते हैं ऑटो लेकर।
रिद्धिमा वहीं पर कुछ देख रही है तभी कोई उससे टकरा जाती है और वो गिरते गिरते किसी ने उसे बांहों में पकड़ लिया।
वो कुछ समझ नही पाती है उसका गिफ्ट भी गिर जाता है।
वो उसे डांटते हुए लड़की देखा नही और बदतमीजी करने लगे छोडो मुझे क्यों धक्का दिया।
वो लड़का हेलो.....
मैंने आपको बचाया और आप मुझे ही डांट सुना रही हो,
हद हो गई है।भलाई का जमाना नही है।
तुम्हें किसने कहा बचाने गिर जाती तो गिर जाती,
आप का क्या जाता।
अच्छा अब से आप गिरो तो कोई नही बचाएगा।
समझी गलती हो गया.....
बाप रे ऐसी लड़की भी होती है....
क्यों पहली बार देखो हो लड़की क्या?
नही ऐसी लड़की तीखी मिर्ची तो पहली बार ही देखा है।

भगवान करे फिर न मुलाकात हो।
एक तो बचाया न सॉरी न थैंक्यू.....
हद हो गई है यार बचाने वाले को और गाली भी सुनना पड़ता है।
रीमा क्या हुआ किस से झगड़ा रही हो
कुछ नही एक अड़ियल घोड़ा था जो अपने आप को, बहादुर समझ रहा था।
अच्छा चल अब
रिद्धिमा पता नही कैसे कैसे लोग होते हैं....
रीमा कहती है....
अरे यार एक तो बचाया और तू उसे ही डांट रही है।
हमने थोड़े ही कहा बचाने गिरने देता उसका क्या जाता है।
अच्छा अब चलते हैं रिद्धिमा गुस्से में कहती है।
दोनों वापस कैम्प के पास आते हैं।
लेकिन रिद्धिमा सोच रही है सच्ची में उसे डांट दिया।
हूं...... बड़ा ने उसके ख्यालों में उलझे हुए।
क्रमशः.......


25
रचनाएँ
प्यार हो जाय इसे
0.0
आये आपको एक लड़की से मिलाते हैं जिसके साथ किस्मत ने बड़ा खेल खेला और वो अपने किस्मत से डर कर अपनी जिंदगी से प्यार को एक किनारा कर दिया क्या वो फिर से प्यार करेगी या किस्मत का ही साथ निभाते रह जाएगी। ट्रिंग ट्रिंग ट्रिंग.......!! फोन की घंटी बजती है प्रिया कहती है किस का फोन आ गया। उधर से भाभी आप मेरा काम कर दी pleas बोलो न...... जल्दी से अरे नही अभी तेरे भैया सोये हैं..... जब जगेगें तो बता दूंगी अच्छा बाबा..... !!ओह नो...... आप भी न जाओ मेरी प्यारी भाभी...... "अच्छा आज पक्का मेरा काम हो जायेगा न टाइम नही है मेरी स्वीटी भाभी.."..... ओ मेरी मक्खन वाली ननद जी चलो मैं चली
1

भाग --पहला

28 अक्टूबर 2023
2
1
1

!!ट्रिंग ट्रिंग ट्रिंग.......!!फोन की घंटी बजती है प्रिया कहती है किस का फोन आ गया। उधर से भाभी आप मेरा काम कर दी pleas बोलो न......जल्दी से अरे नही अभी तेरे भैया सोये हैं..... जब जगेगें तो बता दूंगी

2

भाग --दूसरा

28 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!रिद्धिमा आते ही......अरे भाभी तैयार हो गई है......हाँ अभी आई........"रवि धीरे से तेरी भाभी और शॉपिंग न जाय ये तो नही सकता।"अच्छा क्या चुगली कर रहे हो मैं बहरी नही हूँ......"अरे गोलगप्पा तेरी शिकयत क

3

भाग --तीसरा

28 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!सुबह प्रिया देखती है रिद्धिमा अभी तक सोयी है!""अरे रिद्धिमा अभी तक सोयी है आज जाना नही हैभूल गई ट्रिप पर "।!ओहो भाभी आपने जगाया नही!ओह नो.....!!मैं लेट हो गई अरे भाभी जल्दी चाय दे दो ना,आज मेरे हाथ

4

भाग --चौथा

28 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!रिद्धिमा सोच रही है कितनी शांति है और कितनी खूबसूरती है यहाँ पर सच में आ कर बहुत अच्छा!!शोर शारवा से दूर प्रकृति के गोद में आ कर बहुत अच्छा लग रहा है दिल को ये शांति कितनी भाती है न अरे रिद्धिम

5

भाग --पांच

28 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!अहा यार सच में कहा है किसी ने बिना गलती के भी कभी कभी किसी को सजा मिल जाता है !!आज तूने कर दिखाया।बेचारा क्या सोच रहा होगा....."कैसी आफत से टकरया जो उसे थैंक्स तो कहा नही और बेचारे को आज पिटवा भी दे

6

भाग --छह

29 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!वेदांत कहता है अरे दिदु ये आपकी ननद है बाप रे कैसे झेलती है इस तीखी मिर्ची को...."अरे चुप भाई बड़ी प्यारी है वोअच्छा सच्ची में "!!अरे बाप रे तुम तो हमें दिन में दिदु ने तारे दिखा रही है इस तीखी मिर्च

7

भाग --सात

29 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!प्रिया कहती है लगता है वो आज अपने कमरे से बाहर नही निकलेगी !!शायद थकी होगी,रवि मोटी सो गई आजा न यहाँ देख किसी से तुझे मिलवाता हूँ।वेदांत खुद से बाप रे इससे जितना दूर रहूँ उतना अच्छा है. खूंखार

8

भाग --आठ

29 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!रिद्धिमा गुस्से में कहती है !!"इस उल्लू को नींद भी नही आता है जो रात में भी इसे चैन नही है अब न ये मेरा जीना लगता है मुश्किल कर देगा।"जब तक यहाँ रहेगा।रिद्धिमा धीरे से....!!हेलो... कहाँ छुप गए उल्लू

9

भाग _नौ

29 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!प्रिया सोचती है हमें ही रिद्धिमा और वेदांत में दोस्ती करानी होगी पहले फिर देंखेगे प्यार है या बस नफरत ही या कुछ और!!अभी इन दोनों को मिलने देती हूँ फिर जो होगा वो होगा।प्रिया को लग रहा है दोनों

10

भाग --दस

29 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!आप सब ने पिछले भाग में पढ़ा रिद्धिमा और वेदांत दोनों एक दूसरे से टकराते हैं फिर दोनों की किस्मत एक ही जगह ला देती है जिसके लिए दोनों तैयार नही थे!!!दोनों की लड़ाई बहुत ही खतरनाक है।दोनों ए

11

भाग --ग्यारह

29 अक्टूबर 2023
0
0
0

"अरे दिदु आप भी न मुझे सच्ची में अपनी तीखी मिर्ची का नाम लेकर डराते रहती हो।"आप सच्ची में मेरी दुश्मन और तीखी मिर्ची की सच्ची वाली दोस्त बन गई हो।बाप रे मेरी दिदु बदल जाएगी हमें तो पता नही था।अच्छा हो

12

भाग --बारह

29 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!दिदु आप भी न मुझे सच्ची में अपनी तीखी मिर्ची का नाम लेकर डराते रहती हो!!"आप सच्ची में मेरी दुश्मन और तीखी मिर्ची की सच्ची वाली दोस्त बन गई हो।"!बाप रे मेरी दिदु बदल जाएगी हमें तो पता नही था!अच्छा हो

13

भाग --तेरह

29 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!प्रिया कहती है रुक आती हूँ रिद्धिमा से पूछ करआती हूँ थकी होगी बेचारी!!हूँ...बड़ा ने बेचारी कहती है उसे खूंखार शेरनी कोअरे रिद्धिमा चाय नही पीना है।अरे भाभी रुको हम बना कर लाते हैं आप बैठो।प्रिया नही

14

भाग --चौदह

29 अक्टूबर 2023
0
0
0

"रविअपनी मोटी से कहता है क्या हुआ तू कमरे में है, चल न कुछ खिला दे।"बहुत दिनों से तेरे हाथ की बनी कुछ खाया नही है।तू किसी से कम नही है चल गोलगप्पे का भाई बना रहा है तो हम क्यों पीछे रहेंगे ।चल म

15

भाग --पंद्रह

29 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!अरे चुप बदमाश प्रिया डांटते हुए कहती है!!चल अब दोनों कुछ खिला पिला तो दो।हम सब को अगर तुम दोनों की लड़ाई बंद हो गई हो तो।रिद्धिमा गुस्से से देखते हुए चली जाती है कुछ बोल कर भी नही बहुत कुछ बोल देती ह

16

भाग --सोलह

29 अक्टूबर 2023
1
1
1

!!वेदांत गुस्से में कहता है कभी तो प्यार से बात तो करलो पता नही मुझसे क्या दुश्मनी है तुम्हारी!!अरे बाबा धीरे बोलो न.रिद्धिमा नही बोलना है धीरे पता तो चले आपकी शरीफी सबको।आप कैसे हो बस हमें पता है समझ

17

भाग --सत्रह

30 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!वेदांत को देख सन्नी बहुत खुश होता है अरे यार तूवेदांत क्यों वे हम कोई भूत हैं क्या जो तू इतना डर गया अरे नही यार तुम भी न कुछ भी बोल देता अब भी नही बदला इतना नाम कमा कर!!अच्छा बदल जाता तो तुझे याद क

18

भाग --अट्टारह

30 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!वेदांत खुद से अरे तीखी मिर्ची तेरे गुस्से की वजह तो मुझे जानना ही है वो भी तू ही खुद ही बताएगी!!आखिर तेरी उदासी के राज के बारे में वैसे तेरी उदासी की वजह कुछ भी हो कोई मायने नही है मेरे

19

भाग --उन्नीस

30 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!रिद्धिमा सो जाती है इधर वेदांत भी उसे याद कर रहा है!!वेदांत को भी नींद नही आ रहा था।वो करवट बदल रहा है। वो बेचरा बेचैन हो कर पार्क में चला जाता है।टहलने लगता है और खुद से कहता है अरे तीखी मिर्ची कब

20

भाग --बीस

30 अक्टूबर 2023
0
0
0

रिद्धिमा अपने ऑफिस के लोंगो के साथ होटल चली जाती है!!अरे यार अपने बॉस यंहाँ होटल में आने की क्या जरूरत थी!!रीमा अरे क्यों गुस्से में हो चल जल्दी से अपना काम निबटा लेते हैं फिर आयें हैं तो कहीं घूम भी

21

भाग --इक्कीस

30 अक्टूबर 2023
0
0
0

वेदांत सोच रहा है कैसे तीखी मिर्ची का सामना करुँगा।अगर वो इस हालत में मुझे देख ली तो कुछ और गड़बड़ न हो जाय।तभी सिस्टर आती और कहती है सर वो होश में आ गयी है!!वेदांत ख़ुश होते हुए चलो भगवान जी आपने

22

भाग --बायस

30 अक्टूबर 2023
0
0
0

कौन सा पेशंट है जिसके लिए तू इतना परेशान है।चुप यार ये वही लड़की है जिससे मेरी मुलाक़ात हुई थी।अरे तू इसे जानता है।हाँ बाबा पर बाद में बताऊँगा अच्छा तू रुक हम अभी आये।रवि वेदांत को ढूंढ रहा है अरे

23

भाग --तेइस

30 अक्टूबर 2023
0
0
0

!!वेदांत प्रिया का मुँह देखने लगता है और इशारे में कहता है प्लीज दिदु चुप तो हो जाओ!!वरना ये तेरी तीखी मिर्ची इस हालत में भी हमें खा जाएगी।रिद्धिमा भी प्रिया को देखती है अजीब नजरों से जैसे पूछ रही हो।

24

भाग --चौबीस

30 अक्टूबर 2023
0
0
0

वेदांत सोने तो चला जाता है फिर सोचता है आखिर क्या छुपा कर रखी है!!रिद्धिमा को नींद नही आ रही है वो सोच रही है कैसे उसे बता दूँ अपनी कहानी फिर सोचती है क्यों उसे तकलीफ दूँ।""ऐसे ही तो कितना उसे गुस्सा

25

भाग --पचीस

30 अक्टूबर 2023
0
0
0

रिद्धिमा बताती है की उस दिन रेहान भी आने वाला था हम सबके साथ होली खेलने,हम तो जैसे आसमान में उड़ रहे थे अपने प्यार को अपने जीवन साथी बनाकर।हमें तो लगा मैं हवा में उड़ रही थी ज़ब रेहान की आने की खबर

---

किताब पढ़िए