एक चैट रूम दादी हमको भी चाहिए।
एक अच्छा मोबाइल हमको दिलाइये।
एक चैट रूम दादी हमको भी चाहिए।😊
चैटिंग के सबके अपने अपने रूम हैं
इधर उधर झाँकते हम बड़े मासूम हैं।
मेरी इस बात पर गौर फरमाइए।
एक चैट रूम दादी हमको भी चाहिए।😊
चैट करने में हमको भी आता मजा।
हमारी सहेलियाँ हैं श्रेष्ठा, जूही, दया।
हमको भी थोड़ा उनसे मिलवाइये।
एक चैट रूम दादी हमको भी चाहिए। 😊
फीलिंग्स हमारी कोई चाहता नहीं जानना।
होती है हर्ट हमारे भी दिल की भावना।
दादी हमको न अब इतना सताइये।
एक चैट रूम दादी हमको भी चाहिए। 😊
छुटकी के मारे हम तो परेशान हैं।
छीन लेती हमारा हर एक सामान है।
उसको भी थोड़ा दूर हमसे कराइये।
एक चैट रूम दादी हमको भी चाहिए।😊
दादू के मारे नहीं चैट कर पाते हैं।
मोबाइल छूते ही सामने आ जाते हैं।
जाकर के उनको थोड़ा समझाइये।
एक चैट रूम दादी हमको भी चाहिए। 😊
वैसे तो हम सबकी आँखों के तारे हैं।
पर मोबाइल की दुनिया से होते क्यों न्यारे हैं?
इसमें भी हमको जरा शामिल कराइये।
एक चैट रूम दादी हमको भी चाहिए। 😊
मीठी मीठी बातों से सब हमें घुमाते हैं।
हर वक़्त पढ़ने की बात लेकर आते हैं।
अच्छे बुरे का ज्ञान सेअब हमें न बहलाइये ।
एक चैट रूम दादी हमको भी चाहिए। 😊
@ vineetakrishna