कल की परछाई आज पर पड़ती है। अगर हम अच्छी तरह रहते हैं तो अच्छी पड़ती है।
बुरी तरह रहते हैं तो बुरी पड़ती है। व्यसन से भरपूर रहते हैं तो वैसी ही पड़ती है।
शरीर को खोखला कर देती है।
अगर हम नीति नियम और अच्छी तरह रहते हैं,तो जिंदगी भी अच्छी कटती है।
कल की परछाई आज पर पड़ती है। जो शुरुआत के दिनों से हमने काम, जो नाम और इज्जत कमाई तो कल उसकी परछाई हमारे ही काम आए।
इसीलिए बंदे व्यसनों से दूर भाग सज्जनता और स्वाभिमान के साथ अच्छे उसूलों के साथ अपनी जिंदगी जी और
अब उस सपने आने वाले कल पर उसकी अच्छी परछाई पड़े ऐसे तू काम कर।
तो यह सार्थक हो जाएगा कि कल की परछाई आज पर पड़ती है।
कल तूने अच्छे काम करे तो अच्छी, और बुरे करे तो बुरी परछाई पड़ती है। और तेरे नाम के साथ चलती है।
स्वरचित 15 अक्टूबर 21