यह जीवन है इसमें शापित क्या होता है।
कुछ भी शापित नहीं होता है ।
मानो तो शापित है ना मानो तो कुछ नहीं।
जो तुम मेरे मन की मानो
तो हर वह चीज शापित है
जो गुन्हेगारी के रस्ते की तरफ ले जाए
हर वह सड़क तुम्हारे लिए शापित है
जो तुम्हें गुन्हेगारी के रास्ते पर ले जाए।
इसीलिए शॉर्टकट मत ढूंढो मेहनत करो
और मेरे दोस्तों शापित रस्ते को छोड़ कर
क्यों ना हम सीधे रास्ते चलकर
शापित का मतलब ही भूल जाए
कहती है विमला यह सच्ची वाणी
मानो तो अच्छा इस में दम है
ना मानो तो कोई गम नहीं है।
ठोकर खाने के बाद ही समझो ।
तो क्यों ना तुम पहले समझो।
यह सीधी-सादी बात है मेरी
सीधी सरल शांत जिंदगी
भगवान का उपहार है मानव
और संतुष्ट हो जाओ।
यही जीवन का आधार है।
यह जीवन है इसमें शापित क्या है।
कुछ भी नहीं कुछ भी नहीं।
स्वरचित कविता24oct20