आसमान में फुर से उड़ती तितलियों की खुशनुमा आवाज़,
प्रकृति के रंगों से सजी इन तितलियों की सौंदर्य का नाज़,
खुली आसमान के नीचे अपनी नई दुनिया का निर्माण करती तितलियां,
इनकी छोटी-छोटी पंखों से उड़ान भरती खुशियों की लहरें लाती हैं।
फूलों की खुशबू में उड़ती तितलियों की सुहानी आवाज़,
प्रकृति के सुंदर संगम में डूबती इनकी आँखों का नज़ारा अजब है,
ये संगम जिंदगी के सारे रंगों से भरे हुए होते हैं,
तितलियों को आशा देते हुए इनकी आवाज़ सबको अपनी ओर खींच लेती हैं।
इन तितलियों की आवाज़ में खुशियों की ढेर सी खुशबू,
इनके पंखों से सृष्टि करते हुए ये लहराती हैं अपनी झंझरूओं की धुंधूधार छटपटाती हुई।
तितलियों की खुशनुमा आवाज़ से समूचा आसमान रंगीन दिखता है,
इन तितलियों की आवाज़ से जीवन में जीती हुई खुशियों की गुंजाइश दिखती ह