कुछ हैं शब्द,
कुछ हैं भाव,
सिर्फ तुम्हारे लिए।
कुछ हैं यादें,
कुछ है वादे,
सिर्फ तुम्हारे लिए।
कुछ है चाहतें,
कुछ मुस्कुराहटें,
सिर्फ तुम्हारे लिए।
कुछ है शाम,
कुछ है ज़ाम,
सिर्फ तुम्हारे लिए।
कुछ अनकही बाते,
कुछ अनकहे जज्बात,
कुछ अहसासो के पल,
कुछ ख्यालात,
सिर्फ तुम्हारे लिए।
उड़ती तितलियों का वो पल,
रंगबिरंगी चिड़ियों का वो दल,
आसमान में बना इंद्रधनुष,
टिमटिमाते तारों का वो पल,
सिर्फ तुम्हारे लिए।