प्रणाम सद्गुरू,
Yes, क्रोध बुरा है समाज व खुद के लिए यदि क्रोध करेंगे तो लोग हमसे नाराज होंगे और क्रोध को रोकेंगे तो वह ऊर्जा हमे अंदर रुग्ण करेगी। क्रोध को हम दबा भी नही सकते। बाहर उलीच सकते है पर वहाँ जहा कोई हताहत न हो अकेले में । लेकिन क्रोध आपको दिला नही सकता आप क्या दूसरो के गुलाम है क्या जो आपको क्रोध करवा देता है। हम क्यो क्रोधित होंगे वह तो प्रतिक्रिया है। अपना रिमोट कंट्रोल अपने पास रखे दूसरो को क्यो दे।आपको कोई गाली दिया आग बबूला हो गए आप मालिक न हुए गुलाम हो गए। क्यो न जड़ से ही इसे समाप्त कर दे किसी के अपशब्द कहने पर कोई प्रतिक्रिया ही नही करे। उस अग्नि में कोई ऊर्जा ही ना डाले। साक्षीभाव से देखते रहे होशपूर्वक रहे वह एक शब्द ही है।
save tree🌲save earth🌏&save life❤