प्रणाम स्वामी जी,
Yes, अब हमे अपना जीवन बचाना है तो पृथ्वी को सुरक्षित रखना होगा। बहुत दोहन कर लिए उसके प्रति संवेदनशीलता हमारी कम रही है। पेड़ पौधे काट डाले,उपजाऊ भूमि को बंजर बना डाला,खनिज सम्पदा का अपार भंडार समाप्त कर डाले,वायु व जल को प्रदूषित कर डाला।जितना मनुष्य ने लिया पर पृथ्वी को वापस कुछ नही दिया। माता ने तो भरपूर पोषण दिया अपने बच्चे को; देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हर तरह से सहयोग दिया पर बेटे ने माँ की देखभाल करना छोड़ दिया जिसे अपनी गोद में पाला पोसा उसी माँ को बेसहारा छोड़ दिया। रासायनिक खाद से जमीने बंजर हो रही है ।उससे ज्यादा परमाणु परीक्षण से जमीन पर दागी गई मिसाइल से मिट्टी अन्न उगाने लायक नहीं होता है।
लगभग 90 लाख प्रजातिया है इस पृथ्वी पर कई विलुप्त हो गए है ।एक साधारण मनुष्य को पता नही कौन सी प्रजातियां विलुप्त हो गयी है पर अपने आसपास जुगनु दिखाई नही देता कौआ भी अब कम दिखाई देता है चील गिद्ध यदा कदा दिखाई देता है। जनसंख्या वृद्धि औद्योगिकरण ने बुरा हाल कर दिया है धरती माँ को। प्रत्येक व्यक्ति को समझना होगा सजगता से आप और हम पृथ्वी को जहरीला होने से बचा सकते हैं । हमे विचार व चिन्तन कर सतत प्रयत्नशील रहना होगा पेड़-पौधों की सुरक्षा करनी होगी अधिक से अधिक पेड़ लगाना होगा । मात्र कह देने अन्दोलन में शामिल होने से कुछ न हो सकेगा अपने भीतर जब तक होश का दिया नही जलेगा तब तक हम बेहोश ही रहेंगे।
save tree🌲save earth🌏&save life❤