प्रणाम सद्गुरू,
नई पीढ़ी ज्यादा चिंतित हो गई है बच्चो के परवरिश के लिए ।बच्चा अपने हाथ से खाना नही खा सकता तो माँ उसे खिलाती है पर वह थोड़ा बड़ा होने पर स्वय खा लेती है ।माँ फिर भी उसे खिला रही है इससे क्या बच्चा विकसित होगा ? और आलसी हो जाएगा ।कभी कभी माँ बाप अपना लक्ष्य बच्चे पर थोप देते है जो वह बनने के लिए पैदा नही हुआ है । (30/01/24)