प्रणाम सिस्टर,
Yes, हम वही देखे जो देखना चाहते है । हम वही बोले जो सकारात्मक है। हम वही सुने जो सत्यता की ओर ले जाए जिस तरह से एक बच्चा रेत से सीपी को चुन लेता है उसमे जो उसके काम का है वही रख लेता है। हम क्यो कीचड़ को हाथ लगाए हम क्यो वहाँ जाए जहाँ आग लगा है। कोई किसी के विरुद्ध कुछ कह देता है जरूरी नहीं है कि वो सही हो ;सही भी हो सकता है हम आंदोलित न हो । हम किसी की अच्छाइयों को जरुर देखे उसकी तारीफ करे भले ही किसी दुसरे क्षेत्र में वह पर्सन अच्छा न हो। लेकिन उसमे कोई एक अच्छाई है जो लोगो के लिए अच्छा है। सीडी में तो कई गाने है अंकित है पर जो मधुकर है वही सुनेंगे व सुनाएंगे। हमे तठस्थ रहना है मध्य में जैसे नदी के किनारे बैठे हो और नदी का पानी निकल रहा है,गुजर रहा तुमने कोई विरोध नही किया न पानी रोका न ही उसके बावत कोई बात किया।
save tree🌲save earth🌏&save life❤