वो मोबाइल फोन से,
असलियत कुछ इस तरह छुपाते हैं,
प्रेमिका पूछती है -कहाँ हो जानू?
कूडा़ गाडी़ लिये जाते जानू,
खुद को 'आॅफिस में हूँ 'बताते हैं।🤣
****************************
आजकल मोबाइल फोन,
जमाने की हकीकत दर्शाते हैं,
सबके हाथों में,कानों से,
प्रेमी ,लड़कों से चिपके नज़र आते हैं,
बूढे़,बुजुर्ग माँ,बाप से ,लैंडलाइन फोन,
उपेक्षित ,बेचारे पूछे ही कहाँ जाते हैं।
प्रभा मिश्रा 'नूतन'