प्राण वायु
हवा का एक रूप प्राणवायु
बिना जिसके शून्य आयु
ढूँढ रहा है हर आदमी जीवन
ढूँढ रहा है वह प्राणवायु।
कृत्रित सिलेंडरों में
जीवन की रक्षक वायु
उहापोह थी कितनी
कितना संघर्ष था
जानें बचाने के लिए
मानवता बचाने के लिए।
विनाश पाती प्रकृति में
आखिर कब तक
जीवित रह सकेगी
जीवित रख सकेगी प्राणवायु
अँधाधुंध पेड़ कटाई से
आहत है प्रकृति।
घायल होकर भी
रक्षण कब तक कर सकेगी
प्रकृति हमारी
क्या ?
सामान्य साँसे तो उचित
क्या सिलेंडरों से भी
हो सकेगी प्रदाय हमको
प्राणवायु?