आवरण
जब ओढ़ रखा हो, स्वार्थ का आवरण,
सँवरेगा फिर कैसे धरा का पर्यावरण।
पेड़ों को काटा साँसों को अब ढूँढ रहे है,
अभी भी समय है करें वनों का संरक्षण।
एक पौधा बढ़कर देता रहेगा आशीर्वाद।
कभी न बुरा होने देगा जीवन का स्वाद।
नही तड़पेगी मानवता सिलेंडरों के लिए,
रहेगा अनंतकाल तक ये जीवन आबाद।
कम से कम लगाएं हर एक पौधा एक।
पालन करें इनका, लगाएँ पेड़ अनेक।
वन संरक्षण का मतलब जीवन संरक्षण,
आओ अपने हाथों से ये कार्य करें नेक।