नशे का व्यापार
मेरे देश के युवाओं को क्या हो गया।
जिसे देखो वही नशे कि दुनिया में खो गया।
कुछ लोगो ने अपनी जान गंवाई
नशे की लत है बुरी है भाई
मेरे देश के युवाओं को क्या हो गया।
जिसे देखो वही नशे कि दुनिया में खो गया।
ऐसे विरोध करोगे तो क्या मिलेगी सीख
सरकार को तुरंत सख्त कदम उठाना चाहिए
नशा करने वालों और करवाने वालों तुरंत बंद कर देना चाहिए।
समाज में नशे को रोकने का यह एक कदम होगा।
आने वाली पीढ़ियों को बचाना होगा।
वरना फिल्मी दुनिया में नशे की आग सबको धुआ कर देगी।
सितारों को नशा मुक्त करवाओ तब ही देश बचेगा।
करता है अपील पवन कुमार
ना नशा करो ना करो तकरार
एक साथ सभी खड़े होकर मिटाओ
नशे का कारोबार।
जय हिन्द
जय भारत
पवन कुमार शर्मा '' कोटिल्य "
चित्तौड़गढ़ राजस्थान