*मन और मकान को वक्त - वक्त पर साफ करना बहुत जरूरी है । क्योंकि, मकान में बेमतलब का सामान, और मन में बेमतलब की गलतफहमियां भर जाती हैं ।*
*जिंदगी में अकेलेपन और एहसासों का बड़ा काम होता है । दुसरो के गमो को जो अपनाता है, वही इंसान होता है। न जाने कब कोई चिराग बनकर अंधेरे में राह दिखा दे । क्योंकि मुसीबत में जो साथ दे वही भगवान होता है ।*
*जो मनुष्य अपने हर कर्म के अच्छे या बुरे फल का जिम्मेदार खुद को समझता है,उसे जीवन में कभी भी किसी से कोई शिकायत नहीं होती है