वाराणसी और आजमगढ़ से अयोध्या को जोड़ने वाली दो विशेष ट्रेनों के परिचालन की तैयारियों का विवरण सुनकर खुशी हो रही है। 30 जनवरी को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली पहली ट्रेन, ट्रेन नंबर 04292, ने श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम पहुंचाने के लिए सुबह 6.15 बजे अपना सफर शुरू किया। इस 16 कोच वाली ट्रेन ने दिन में 9.15 बजे अपना सफर समाप्त करके अयोध्या पहुंची। इसका रूट वाराणसी कैंट स्टेशन, मऊ, भटनी जंक्शन, गोरखपुर, मानकपुर जंक्शन, और अंत में अयोध्या धाम था।
31 जनवरी को, इसी ट्रेन को ट्रेन नंबर 04291 के रूप में फिर से शुरू किया गया है। यह अयोध्या से दिन में 10.05 बजे रवाना होती है और दोपहर में 1.45 बजे कैंट स्टेशन पहुंचती है। इस ट्रेन का रूट अयोध्या धाम, मानकपुर जंक्शन, गोरखपुर, भटनी जंक्शन, मऊ, और वाराणसी कैंट स्टेशन था।
रेलवे बोर्ड ने इस व्यवस्था को एक दिन के लिए ही दी है, लेकिन इसे आगे भी चलाया जा सकता है। इससे श्रद्धालुओं को आसानी से यात्रा करने का मौका मिलता है और उन्हें धार्मिक स्थलों की यात्रा करने में सुविधा होती है।
इसके अलावा, आजमगढ़ से भी एक विशेष ट्रेन, ट्रेन नंबर 05001, अयोध्या को जोड़ने के लिए सुबह छह बजकर 15 मिनट पर खुलकर दिन में दोपहर में एक बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रूट आजमगढ़ से शुरू होकर मऊ, भटनी जंक्शन, गोरखपुर, मानकपुर जंक्शन, और अंत में अयोध्या धाम है।
इस ट्रेन को भी 31 जनवरी को ट्रेन नंबर 05002 के रूप में चार बजकर 10 मिनट पर अयोध्या से शुरू किया जाएगा, और रात में 11 बजकर 15 मिनट पर आजमगढ़ में पहुंचेगा। इससे आजमगढ़ के श्रद्धालुओं को भी यात्रा करने का सुविधाजनक मौका मिलेगा।