एक्सिस बैंक ने शनिवार को कहा कि अमिताभ चौधरी को 1 जनवरी, 2019 से तीन साल की अवधि के लिए एक्सिस बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
वर्तमान में एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमडी और सीईओ श्री चौधरी 31 दिसंबर, 2018 को शिखा शर्मा के अपना पद छोड़ने के बाद भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक का प्रभार संभालेंगे ।
"बैंक
की निदेशक मंडल
ने आज आयोजित
बैठक में रिजर्व
बैंक ऑफ इंडिया
(आरबीआई) द्वारा बैंक के
प्रबंध निदेशक और सीईओ
के रूप में
तीन की अवधि
के लिए अमिताभ
चौधरी की नियुक्ति
के लिए अनुमोदन
दे दिया है।“ एक्सिस
बैंक ने बीएसई में दाखिल करता हुए कहा, "1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2021 (दोनों दिन समावेशी)
तक प्रभावी रहेगा ” |
54 वर्षीय श्री चौधरी जनवरी 2010 से एचडीएफसी लाइफ से जुड़े हुए हैं।
श्री चौधरी ने कहा, "मैं इस महान संस्थान का नेतृत्व करने के लिए मुझे दिए गए विशेषाधिकार और सम्मान के लिए आरबीआई और एक्सिस बैंक बोर्ड का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।"
अमिताभ चौधरी ने 1987 में बैंक ऑफ अमेरिका के साथ कॉर्पोरेट बैंकिंग में अपना करियर शुरू किया था | उन्होंने 2003 और 2006 के बीच इंफोसिस बीपीओ के लिए भी काम किया। वह बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी से बी टेक (इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल्स) हैं और भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के पूर्व छात्र हैं।
जून 2021 में बोर्ड के साथ शिखा शर्मा का कार्यकाल समाप्त होना था, दिसंबर 2017 में बोर्ड ने जून 2018 में समाप्त होने वाले उनके कार्यकाल के तीन साल के विस्तार की घोषणा की थी। जून 2018 से एमडी और सीईओ के रूप में उनका चौथा कार्यकाल शुरू हुआ। हालांकि, आरबीआई ने अगले तीन साल के विस्तार के लिए अपनी मंजूरी नहीं दी।