*सहजता से निभे वे ही रिश्ते सुखद है*
*जिन्हें निभाना पड़े*
*वो केवल दुनियादारी है*
*काँटों पर भी दोष कैसे डालें*
*पैर तो हमने रखा था*
*वो तो अपनी जगह पर थे*
*जिंदगी परिवर्तनों से ही बनी है*
*किसी भी परिवर्तन से घबराएं नहीं*
*बल्कि उसे स्वीकार करें*
*कुछ परिवर्तन हमें सफलता दिलाएंगे*
*तो कुछ सफल होने के गुण जरुर सिखाएंगे*
*क्योंकि वक्त से बढ़कर शिक्षा देने वाला*
*आज तक कोई गुरु नहीं हुआ*
*और,,, विपत्ति से बढ़कर*
*अनुभव देने वाला*
*आज तक कोई विद्यालय नहीं खुला*