हर साल 24 सितंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस’ (International Daughter’s Day) मनाया जाता है। हर रिश्ते का एक खास दिन मनाया जाता है, ऐसे में इस दिन बेटी दिवस मनाया जा रहा है।
इस दिन को मनाने का एक खास उद्देश्य है। इस उद्देश्य के तहत पूरी दुनिया में बेटियों को भी बेटे के समान ही महत्व और सम्मान दिया जाए इसलिए यह दिन मनाया जाता है। बेटी की अहमियत उसके माता-पिता से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता है।
परिवार के सदस्यों के साथ संबंध बनाए रखने में एक बेटी का महत्वपूर्ण किरदार है। जिस समाज में महिलाओं को पुरूष से कमतर माना जाता है उस समाज में बदलाव लाने के लिए इस दिन की महत्वपूर्ण अहमियत हैं।
बेटियों को समर्पित यह दिन उनकी तारीफ करने और उनको यह बताने के लिए मनाया जाता है कि वे कितनी खास हैं। यह दिन बेटियों के लिए जागरूकता बढ़ाने और समानता को प्रोत्साहित करने के लिए भी महत्वपूर्ण है।
इस दिन को मनाने का मतलब लोगों को जागरूक करना है कि लड़कियों को भी लड़कों की तरह समान अधिकार और अवसर मिलने चाहिए।
डॉटर्स दिवस का इतिहास -
संयुक्त राष्ट्र ने लड़कियों के महत्व को समझते हुए उन्हें सम्मान देने के लिए पहली बार 11 अक्टूबर 2012 को एक दिन बेटियों को समर्पित किया।
दुनिया भर के देशों ने संयुक्त राष्ट्र की इस पहल का स्वागत किया। इसके बाद से ही हर देश में बेटियों के लिए एक दिन समर्पित किया गया है। हर देश में डॉटर्स दिवस अलग-अलग दिन मनाया जाता हैं.।
घर की लक्ष्मी कही जाने वाली बेटियों को चहल-पहल से पूरा घर गूंजता रहता है। हालांकि आज भी कई लोग ऐसे हैं जो लड़कियों को बोझ मानते हैं और उन्हें बेटों से कम सकते हैं। इस रूढ़िवादी सोच से बेटियों को बचाने के मकसद से हर साल सितंबर के चौथे रविवार को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जाता है।
बेटियों को घर की लक्ष्मी कहा जाता है। जिस घर में बेटियां होती हैं, जहां हमेशा खुशियां रहती हैं। घर में चहल-पहल बनाए रखने वाली बेटियों की हंसी से पूरा घर पर गूंजता रहता है।
हालांकि, आज भी कई जगह बेटियों को बेटों से कम आंका जाता है। आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो बेटी के जन्म पर खुश नहीं होते, क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि बेटियां पराई होती हैं और बेटे वंश आगे बढ़ाने वाले होते हैं।
इस रूढ़िवादी विचारधारा के चलते आज ही कई जगहों पर कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे कृत्य किए जाते हैं। ऐसे में इस छोटी सोच से बेटियों को बचाने और उन्हें एक उज्जवल भविष्य देने के मकसद से हर साल सितंबर में अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जाता है।
हर साल सितंबर के चौथे रविवार को यह दिन मनाया जाता है। इस खास मौके पर अगर आप भी अपनी लाडली के लिए अपना प्यार लुटाना चाहते हैं, तो इन खूबसूरत और भावुक संदेशों के साथ उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं। मेरे अल्फ़ाज़ मीनू 🙏