ऐस इंडिया शूटर संजीव राजपूत ने एशियाई खेलों में पदक जीतने की अपनी आदत को जारी रखते हुए 37 वर्षीय ने मंगलवार को इंडोनेशिया के जकार्ता में जेएससी शूटिंग रेंज में पुरुषों की 50 मीटर में रजत पदक जीत लिया है |
संजीव राजपूत ने 452.7 स्कोर किया जबकि चीन
के जिचेंग हुइ से 453.3 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता | एशियाड में
राजपूत का चौथा पदक है। उन्होंने 2006 एशियाड में ब्रॉन्ज मेडल जीता था
और 2006 में ब्रॉन्ज जबकि 2014 में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं|
संजीव ने क्वालिफिकेशन में सातवां स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी। एशियाई खेलों में भारत के पदकों की संख्या 8 पहुंच गई हैं।