पीवी सिंधु ने मंगलवार को विश्व नंबर 1 ताई त्सू यिंग से हारने के बाद एशियाई खेलों में ऐतिहासिक व्यक्तिगत रजत पदक जीत लिया है |
ताई त्ज़ू यिंग ने सिंधु को 13-21, 16-21
से हराया।
23 वर्षीय सिंधु से पहले एशियाई खेलों में कोई भी भारतीय एकल स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंचा था, जिन्हे चीन की ताई त्ज़ू यिंग ने केवल 34 मिनट में 13-21, 16-21 से हरा दिया।
यह पहली बार है कि भारत ने एशियाई खेलों में दो व्यक्तिगत पदक जीते हैं, जिसमें साइना नेहवाल ने पहले कांस्य पदक जीता था।
सेमीफाइनल में साइना ताई से ही हारी थी । ताई जु यिंग के खिलाफ सिंधु की यह लगातार छठी हार है|
रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता इस साल भारत ओपन (बीवेन झांग) और थाईलैंड ओपन (नोज़ोमी ओकुहारा) में भी फाइनल में हार गयी थी ।
तीरंदाजी में महिला और पुरुष कंपाउंड टीम ने सिल्वर मेडल जीता |
महिला कंपाउंड आर्चरी टीम के फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने भारत को 231-228 से हराया | भारतीय महिलाओं ने कंपाउंड टीम इंवेंट में पहली बार रजत पदक जीता है | इस से पहले 2014 एशियाई खेलों में भारतीय महिलाओं ने कांस्य पदक जीता था |
हिमा दास और दुती चंद दोनों ने महिला 200 मीटर के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है| भारत ने अब तक कुल 44 पदक जीत लिए हैं|