बिहार में सोनपुर मेला देखने जा रहे सेना के जवान का पकडुआ विवाह कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार को पूरे दिन मामले को लेकर थाना परिसर में गहमागहमी रही। जवान ने विवाह का पुरजोर विरोध किया, लेकिन उसकी बात नहीं मानी गई।
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद में पदस्थापित सेना का जवान कृष्ण मोहन राय अपने जीजा रंजीत राय के कहने पर सोनपुर मेला घूमने के लिए एक बाइक से निकला। रास्ते में नवादा चौक के निकट उसके जीजा की मुलाकात लड़की के भाई से हुई। लड़की के भाई के कहने पर वह साले को यह कहकर सैदपुर गणेश पहुंचा कि दो मिनट में एक मित्र से मुलाकात कर मेले के लिए चलेंगे।
इसके बाद दोनों लड़की वालों के घर सैदपुर गणेश लेकर पहुंच गए। वहां पहुंचते ही दर्जनों लोगों ने जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी और देर रात बंदूक की नोंक पर सेना के जवान कृष्ण मोहन राय की शादी जितेंद्र राय की पुत्री रीना कुमारी के साथ करा दी।
जब जवान घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। बड़े भाई रंजन राय ने बिदुपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध भाई के अपहरण की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सैदपुर गणेश में जितेंद्र राय के घर पर छापेमारी कर नवविवाहित लड़का-लड़की को बरामद कर लिया और थाने पर ले आई।
दोनों पक्षों से पूछताछ चल रही है। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि वधु पक्ष के लोग वर पक्ष के लोगों को मनाने में लगे हैं। बताते चलें कि बिहार में इस तरह जबरन शादी कराना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले जुलाई में समस्तीपुर में तैनात रेलवे इंजीनियर दुर्गेश सरन का अपहरण कर बंदूक की नोंक पर उसकी शादी कराने की खबर भी सुर्खियों में आई थी।