चौथी पारी में 245 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, साउथेम्प्टन टेस्ट के डे 4 पर दोपहर के भोजन के तक भारत तीन विकेटों के नुकसान पर 46 रन ही बना पाया था। सुबह के 15 मिनट के अंदर भारत ने इंग्लैंड को 271
रनों पर समेत लिया था | भारत ने अपनी दूसरी पारी में ख़राब शुरुआत की। स्टुअर्ट ब्रॉड ने जल्दी केएल राहुल को डक पर आउट कर दिया | पहली पारी में शतक बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे और जेम्स एंडरसन का शिकार बने | चेतेश्वर पुजारा 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए | शिखर धवन ने अच्छी शुरआत करी लेकिन 17 के निजी स्कोर पर अपना कैच थमा बैठे और आउट हो गए |
कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे लंच पर जाने तक 24 रन की साझेदारी कर चुके थे |
इंग्लैंड के लिए, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय शीर्ष क्रम को चलता किया |
भारत ने इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर 27 रनों की बढ़त ले ली थी।
भारत ने 30 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए थे |