बुधवार को दोपहर दिल्ली में राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन के कार्यालय में आग लग गई। दमकलकर्मियों ने मात्र 10 मिनट में ही आग पर नियंत्रण पा लिया | किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस को करीब
12:50 बजे कॉल आया और पांच फायर इंजनों को मौके पर भेजा गया |
मध्य दिल्ली के
मंडी हाउस क्षेत्र
में दूरदर्शन भवन
में एयर कंडीशनिंग
प्लांट में आग
लग गई थी।