एक नौजवान मंदिर पंहुचा और भगवान् से एक बड़ा घर, ढेर सारा धन और एक सुन्दर पत्नी की मांग की। भगवान् ने कहा खाली हाथ आये हो , कोई फल वगैरह नहीं लाये चढ़ावे के लिए ? नौजवान ने कहा भगवान् , आप अपना कार्य करें , फल की चिंता छोड़ दीजिये।
17 दिसम्बर 2021
एक नौजवान मंदिर पंहुचा और भगवान् से एक बड़ा घर, ढेर सारा धन और एक सुन्दर पत्नी की मांग की। भगवान् ने कहा खाली हाथ आये हो , कोई फल वगैरह नहीं लाये चढ़ावे के लिए ? नौजवान ने कहा भगवान् , आप अपना कार्य करें , फल की चिंता छोड़ दीजिये।
11 फ़ॉलोअर्स
मैं एक कवि हूँ. मैं हिंदी कविता, ग़ज़ल एवंग शायरी रचना करता हूँ. बंगाली में सिर्फ गाना लिखता हूँ. मैंने मिर्ज़ा ग़ालिब के ग़ज़लों का इंग्लिश में अनुवाद किया है. मेरा दो वेबसाईट्स है.
https://ghazalsofghalib.com
https://sahityasangeet.com
,
,DShi hai,😄😄😂😂
17 दिसम्बर 2021
काव्या जी आजकल के नौजवान तो भगवान् को भी शिक्षा देने में संकोच नहीं करते। इतनी बार मूक दर्शक बन चूका हूँ , बताने जाएँ तो दिन भी कम पड़े। अनेक अनेक शुभेच्छा। अपना ख्याल रखें।