🌷गुरु की महता 🌷
*****************
गुरु तम मिटाने वाला ,
गुरु हैं संजीवनी।
उनकी कृपा वृष्टि हो तो,
होती सुंदर जीवनी ।।
*
माँ प्रथम गुरु होती है,
पिता मार्ग दर्शक।
माँ पीड़ा हर लेती है,
पिता बनते रक्षक।।
*
सच्चा गुरु वही होता है,
जो चरित्र बदल दे।
शिष्य के हर व्यवहार
कर दे वे सरल रे।।
*
गुरु संस्कार मिटाने वाला,
पीड़ा को हटाने वाला ।
मनसा पूर्ण कर के जो ,
बंधनों से मुक्त कराने वाला ।।
**
✡व्यंजना आनंद ✡