हरियाणा और जम्मू- कश्मीर में बुधवार को सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए | पहले जम्मू - कश्मीर में 5:15 am पर भूकंप आया | रिचटर स्केल पर जिसकी तीव्रता 4.6 थी | भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप की 35.6 एन अक्षांश, 76.3 ई रेखांश और 174 किलोमीटर की गहराई थी।
एक और भूकंप, हरियाणा के झज्जर में 5:43 am पर आया । रिचटर स्केल पर जिसकी तीव्रता 3.1 थी | आईएमडी के अनुसार, भूकंप की 28.6 एन अक्षांश, 76.8 ई रेखांश और 5 किलोमीटर की गहराई थी।
अभी तक हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं है।
इससे पहले रविवारको शाम 4.37 मिनट पर हरियाणा के झज्जर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे |