ईरानी शहर कर्ममानह के पास 5.9 तीरवता का भूकंप आया है | तस्नीम समाचार एजेंसी ने रविवार को बताया की इसमें एक की मौत और 58 घायल हो गए है| तस्नीम के मुताबिक यह दुर्घटना, कर्मानशाह के पूर्वोत्तर ताजहाबाद शहर में हुई।
तस्नीम समाचार एजेंसी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 3.0 से ऊपर के दो आफ्टर शॉकस भी दर्ज किए गए ।
यू.एस. भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि ने कर्मनहाह के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में लगभग 55 मील (88 किमी) की दूरी पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया |
इराकी राज्य टेलीविजन के
मुताबिक भूकंप को बगदाद
में भी महसूस किया गया लेकिन वहां पर हताहत की कोई खबर नहीं है|
पिछले नवंबर में,
इराक के कर्ममानहा में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था और जिसमे कम से
कम 530 लोगों की मौत और हजारों
लोगो घायल हो गए थे।
यह एक दशक
से भी ज्यादा
समय में ईरान
का सबसे घातक
भूकंप था।